इंदौर

डीसीपी के नाम से लाखों मांगने वाला दिल्ली में पकड़ाया

विदेश में नौकरी के नाम देशभर में कर चुका धोखाधड़ी, पत्नी भी है आरोपी

इंदौरMay 25, 2022 / 11:12 am

प्रमोद मिश्रा

डीसीपी के नाम से लाखों मांगने वाला दिल्ली में पकड़ाया


इंदौर. कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 12 लाख रुपए हड़पने और इंटेलीजेंस डीसीपी बनकर वेरिफिकेशन के नाम पर 8 लाख मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से पकड़ लिया है। आरोपी टेलेंट एरा इमिग्रेशन प्रा. लि. कंपनी के नाम से देशभर में लोगों से ठगी कर चुका है। उसकी महिला साथी की पुलिस तलाश कर रही है।
ड़ीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल के मुताबिक, टीम ने दिल्ली से सूर्य प्रताप सिंह पिता केशव सिंह चौहान मूल निवासी उत्तराखंड हाल नई दिल्ली को गिररफ्तार किया। फरियादी इंजीनियर तरुण के साथ कनाडा में नौकरी दिलाने व इमिग्रेशन के नाम से आरोपी ने करीब 12 लाख 44 हजार की ठगी की थी। 2019 में कॉल कर कंपनी के नाम से बात की और रजिस्ट्रेशन के नाम राशि ली। बाद में कोविड के नाम पर अतिरिक्त शुल्क वसूला। बाद में क्वालिफिकेश दस्तावेज जांच मेें साबित नहीं होने तथा देरी होने आदि नाम से राशि वसूलता रहा। पुलिस ने सूर्यप्रताफ के साथ ही रितिका व राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया था। एडिशनल डीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि आरोपी ही राहुल बनकर बात करता था। रितिका उसकी पत्नी मोनिका है जो फर्जी नाम से बात करती थी।
आरोपी ने दूसरे के नाम से फर्जी सिम ले रखी थी और उसकी के जरिए काल करता था। आरोपी को केस दर्ज होने का चला तो छिप गया था। उसके आधार कार्ड में भी गलत पता दर्ज है। अग्रवाल के मुताबिक, आरोपी से पता चला कि वह फरियादी से ज्यादा राशि वसूलने के चक्कर में डीसीपी इंटीलीजेंस के नाम से 8 लाख मांंग रहा था। फरियादी को स्कूप कॉलिंग की थी। फरियादी के मोबाइल पर डीसीपी इंटेलीजेंस के नाम से फोन आया था। जब आरोपी को लगा कि फरियादी ने पुलिस को शिकायत कर दी है तो डीसीपी इंटेलीजेंस रजत सकलेचा को फरियादी के नाम से फोन किया। डीसीपी ने केस दर्ज होने की जानकारी दी तो वह फरियादी को धमकाने भी लगा था। पुलिस ने बैंक खाते की जांच की तो कई बार 5 से 10 लाख रुपए जमा होने की बात सामने आई। आशंका है कि देश के कई लोगों से वह नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर लाखों वसूल चुका है। पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही हैै।

Hindi News / Indore / डीसीपी के नाम से लाखों मांगने वाला दिल्ली में पकड़ाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.