16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफसरों की “कामचोरी” पर शिक्षा विभाग का शिकंजा, निरिक्षण के दौरान अब भेजनी होगी सेल्फी

निरीक्षणकर्ता को मोबाइल से ही निरीक्षण रिपोर्ट अपलोड करना होगी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Jul 31, 2019

indore

अफसरों की "कामचोरी" पर शिक्षा विभाग का शिकंजा, निरिक्षण के दौरान अब भेजनी होगी सेल्फी

इंदौर. शिक्षा विभाग द्वारा उन अफसरों पर नकेल कसी जा रही है, जो स्कूल निरीक्षण के नाम पर महज खानापूर्ति कर देते हैं। कई दफा निरीक्षण करने स्कूल तक नहीं जाते, तो कई बार अपने अधीनस्थ को निरीक्षण करने भेज देते हैं। शिक्षा विभाग ने नए निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत अब निरीक्षणकर्ता को मोबाइल से ही निरीक्षण रिपोर्ट अपलोड करना होगी, इसके साथ जिस स्कूल में निरीक्षण करने गए हैं, उस स्कूल के साथ सेल्फी भी लेनी होगी।

must read : रईसों की तरह जीने के लिए ये तीन शद्वस बन गए अपराधी, जानिए पूरा मामला

जानकारी के अनुसार शाला दर्पण पोर्टल को अपडेट किया गया है। इसमें कई तरह के बदलाव किए गए हैं। अब से निरीक्षण के बाद शाला भ्रमण की जानकारी मोबाइल एप के माध्यम से फीड करना होगी। साथ ही निरीक्षणकर्ता को अपने प्रत्येक निरीक्षण में जहां शाला का नाम लिखा होगा, उसके आगे स्वयं की सेल्फी लेकर मोबाइल एप के माध्यम से अपलोड करनी होगी।

must read : फ्लैट का बिजली बिल आया 47 हजार, परिवार के उड़े होश, कंपनी बोली - भरना तो पड़ेगा

अगस्त से निरीक्षण प्रपत्र की जानकारी सिर्फ मोबाइल एप से ही फीड करनी होगी। शाला दर्पण पोर्टल से अगस्त से निरीक्षण प्रपत्र का पार्ट फीड करने की सुविधा बंद हो जाएगी। शाला भ्रमण के दौरान निरीक्षणकर्ता भ्रमण की जानकारी मोबाइल एप से मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नही होने पर भी जानकारी ऑफलाइन फीड कर सकते हैं। मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध होने पर एप में फीड की गई जानकारी सर्वर पर अपलोड की जाएगी।

must read : कहीं दूल्हे तो कहीं पर कृ ष्ण स्वरूप में महादेव ने दिए दर्शन

ऑनलाइन भेजना होगी

निरीक्षण अधिकारी को शाला पोर्टल पर निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन जानकारी देनी होगी। ऑनलाइन भरने पर ही निरीक्षण की काउंटिंग होगी। प्रत्येक अधिकारी अपने जिले ब्लॉक का निरीक्षण करेंगे। एक स्कूल का तीन बार अवलोकन होगा।