scriptजिस घर में नल कनेक्शन ही नहीं वहां भेजा 2 लाख का बिल, मां-बेटी परेशान | The house in which the tap connection was not sent there | Patrika News
इंदौर

जिस घर में नल कनेक्शन ही नहीं वहां भेजा 2 लाख का बिल, मां-बेटी परेशान

जावरा कंपाउंड स्थित इंद्रासन कॉम्प्लेक्स का मामला : कनेक्शन सही साबित करने के लिए लगा दिए दूसरों के चेक

इंदौरJun 03, 2019 / 04:38 pm

रीना शर्मा

indore

जिस घर में नल कनेक्शन ही नहीं वहां भेजा 2 लाख का बिल, मां-बेटी परेशान

लखन शर्मा इंदौर. . नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही से इन दिनों मां और बेटी को खासी प्रताडऩा मिल रही है। प्रताडि़त होकर अब मां-बेटी ने निगम अधिकारियों को वकील के माध्यम से नोटिस भेजा है और हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं। कारण है कि नल कनेक्शन नहीं होने के बावजूद निगम अधिकारी उनकी दुकान पर बिल भेज रहे हैं। दो लाख रुपए से अधिक का बिल भेजकर दुकान कुर्की की बात कही जा रही है, जबकि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा पूर्व में की गई जांच में साबित हो चुका है कि यहां नल कनेक्शन ही नहीं है।
Must read : बेड के रेग्जीन से बनाया फंदा और फांसी पर झूल गए रिटायर्ड डीएसपी

मामले में निगम कर्मियों ने खेल करते हुए मां-बेटी के खाते में किसी तीसरे व्यक्ति के नाम के दो चेक पेमेंट के लिए लगाकर बाउंस करवा दिए ताकि यह साबित हो सके कि इनके यहां कनेक्शन है और ये रुपए देना चाहते हैं। इस मामले में मां-बेटी लंबे समय से निगम अधिकारियों को शिकायत कर रही थीं, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा। अब वो कोर्ट जाने की तैयारी में हैं और लीगल नोटिस भिजवाया है।
Must read : बेड के रेग्जीन से बनाया फंदा और फांसी पर झूल गए रिटायर्ड डीएसपी

83 हजार का पहला बिल

एडव्होकेट चंचल गुप्ता के माध्यम से फरियादी लीला पति महेश सहगल ने यह नोटिस आयुक्त नगर निगम, उपायुक्त जलकर विभाग, अधीक्षण यंत्री जल यंत्रालय और जोनल अधिकारी छत्रपति शिवाजी जोन-11 के नाम से भेजा है। गुप्ता ने बताया कि महेश सहगल ने 2/10/1993 को 1, जावरा कंपाउंड इन्द्रासन कॉम्प्लेक्स स्थित दुकान नंबर 6 व 7 खरीदी थी। 24/01/2010 को महेश का स्वर्गवास हो गया। उन्होंने उक्त दुकान जब खरीदी थी, तब वहां कोई नल कनेक्शन नहीं था और न उन्होंने इसके लिए कोई आवेदन दिया था। वर्ष 2011 में पहली बार महेश सहगल के नाम से वॉटर टैक्स का बिल आया, जिसके अनुसार नल कनेक्शन का खाता01/04/2006 को खोला गया था और कुल बकाया 83041 रुपए था। उक्त बिल प्राप्त होने के बाद मेरी पक्षकार ने तुरंत इसकी शिकायत नगर निगम में की।
Must read : बेड के रेग्जीन से बनाया फंदा और फांसी पर झूल गए रिटायर्ड डीएसपी

दूसरे के नाम से चेक लगाए

indore
 

इस पूरे घटनाक्रम के बाद मार्च 2019 तक का उक्त बोगस नल कनेक्शन का बकाया जल कर के संबंध में एक डिमाण्ड नोट प्राप्त हुआ, जिसमें 2 लाख 13 हजार 463 रुपए बकाया बताए। सहगल के बोगस कनेक्शन का पेमेंट करने के लिए दो चेक भी किसी ने लगा दिए, जो 65 हजार रुपए के थे। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार 30/3/2018 को जम्मू एण्ड कश्मीर बैंक लिमिटेड के चेक नंबर 496355 दिनांक 29/3/2018 द्वारा 30,000 रुपए और दिनांक 31/3/2018 को जम्मू एण्ड कश्मीर बैंक लिमिटेड के चेक नंबर 496356 दिनांक 29/3/2018 द्वारा 35,000 जमा होना बताए। उक्त दोनों चेक बैंक द्वारा बिना भुगतान के लौटा दिए गए, जबकि सहगल परिवार के किसी भी व्यक्ति का उक्त बैंक में खाता नहीं था और न ही उन्होंने ये चेक दिए। बैंक खाते, चेक के बारे में व भुगतान करने वाले व्यक्ति के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं मिली।
अवैध वसूली कर प्रताडऩा

गुप्ता ने नोटिस में अधिकारियों व कर्मचारियों पर अवैध वसूली कर प्रताडऩा देने का आरोप लगाया है। लीला सहगल का कहना है कि जब अधिकारी रिपोर्ट में कह चुके हैं कि यहां कनेक्शन नहीं है तो फिर बिल क्यों भेज रहे हैं? वहीं मेरे खाते को सही साबित करने के लिए निगम कर्मचारियों ने किसी अन्य के चेक लगाकर उन्हें बाउंस करवाया, यह धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है। निगम अधिकारियों से शिकायत के बाद भी हल नहीं निकल रहा है।
Must read : बेड के रेग्जीन से बनाया फंदा और फांसी पर झूल गए रिटायर्ड डीएसपी

हम मां-बेटी का यही सहारा

लीला का कहना है कि पति के गुजर जाने के बाद हम मां-बेटी का दुकान ही एकमात्र सहारा है, जिसे भी कुर्क करने की बात कही जा रही है। जब शिकायत की तो निगम अधिकारी रुपए देकर नल कनेक्शन कटाने की बात कह रहे हैं। महिला ने वकील के माध्यम से निगम अधिकारियों से लिखित माफीनामा और एक लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि देने की बात कही है।

Hindi News / Indore / जिस घर में नल कनेक्शन ही नहीं वहां भेजा 2 लाख का बिल, मां-बेटी परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो