scriptIndore News : बगीचे की जमीन पर बन रहा मकान तोड़ा | The House Being Built On The Garden Land Was Demolished | Patrika News
इंदौर

Indore News : बगीचे की जमीन पर बन रहा मकान तोड़ा

नगर निगम ने बिचौली मर्दाना की हिल्स व्यू कॉलोनी में की कार्रवाई

इंदौरSep 15, 2022 / 11:37 am

Uttam Rathore

Indore News : बगीचे की जमीन पर बन रहा मकान तोड़ा

Indore News : बगीचे की जमीन पर बन रहा मकान तोड़ा

इंदौर. कॉलोनी में बगीचे के लिए छोड़ी गई जमीन पर अवैध तरीके से बन रहे मकान को तोडऩे की कार्रवाई आज सुबह की गई। नगर निगम रिमूवल अमले ने यह कार्रवाई बिचौली मर्दाना की हिल्स व्यू कॉलोनी में की। जेसीबी का पंजा लगते ही निर्माणाधीन मकान भरभराकर गिर गया।
निगम का रिमूवल अमला आज सुबह 8 बजे बिचौली मर्दाना में विद्यासागर स्कूल के सामने हिल्स व्यू कॉलोनी पहुंचा। यहां पर कॉलोनी के बगीचे को लेकर छोड़ी गई 1500 वर्गफीट जमीन पर किसी ने अवैध तरीके से मकान बनाना शुरू कर दिया। मकान की दो छत भी डल गई। इसको लेकर रहवासियों ने शिकायत निगम मुख्यालय स्थित बिल्डिंग परमिशन शाखा, संबंधित जोन-19 पर बिल्डिंग अफसर गजल खन्ना और सीएम हेल्पलाइन पर की। इसके बाद जागे निगम के अफसरों ने निर्माण को लेकर नोटिस दिया, लेकिन कोई सामने नहीं आया। बताया जा रहा है कि कॉलोनाइजर के सरंक्षण में यह मकान बन रहा था।
Indore News : बगीचे की जमीन पर बन रहा मकान तोड़ा
नोटिस देने के बाद किसी के सामने न आने और बगीचे की जमीन पर अवैध तरीके से बन रहे मकान को आज सुबह 9 बजे के आसपास तोडऩे की कार्रवाई की गई। निगम रिमूवल अमले ने जैसे ही निर्माणाधीन मकान के पिलर पर जेसीबी का पंजा मारा, वैसे ही वह भरभराकर गिर गया। महज एक घंटे यानी 10 बजे के आसपास रिमूवल अमले ने निर्माणाधीन दो मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान रिमूवल विभाग के प्रभारी अधिकारी अश्विन जनवदे, क्षेत्रीय बिल्डिंग अफसर गजल खन्ना, इंस्पेक्टर शैलेंद्र मिश्रा और सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे मौजूद थे।

Hindi News / Indore / Indore News : बगीचे की जमीन पर बन रहा मकान तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो