ये है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक काजल का सोनू नाम के एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। सोनू पहले से ही शादीशुदा था लेकिन इसके बावजूद युवती उससे प्यार करती थी। जब इस बात की जानकारी सोनू की पत्नी और सास को लगी तो बुधवार को दो अन्य महिलाओं के साथ काजल के घर पर पहुंची और उसके साथ विवाद कर मारपीट की। काजल के भाई विक्की ने बताया कि काजल एक घर में हाउस कीपिंग का काम करती थी और उसी घर में सोनू भी ड्राइवरी करता है। यहीं पर दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। जिस वक्त सोनू की पत्नी व सास अन्य महिलाओं के साथ घर पर आई थीं तब काजल घर पर अकेली थी। उसका भाई व छोटी बहन और माता-पिता काम पर गए थे। विक्की ने ये भी आरोप लगाया है कि सोनू ने खुद को कुंवारा बताकर काजल से दोस्ती की थी और फिर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। काजल को परिजन बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- पति की उम्र बनी जान की ‘दुश्मन’, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला कातिल पत्नी का राज
घर पर ताला डालकर फरार हुए आरोपी
वहीं इस मामले में पुलिस ने काजल के साथ मारपीट करने वाली महिलाओं व उसके प्रेमी सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। घटना के बाद से सोनू व उसका परिवार घर पर ताला डालकर फरार हो गए हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पिटाई से आहत होकर ही काजल के खुदकुशी करने की बात सामने आई है और मामले की जांच की जा रही है।
देखें वीडियो- धरती से 100 फीट नीचे गुफा में है भगवान नरसिंह का अद्भुत मंदिर