scriptब्वॉयफ्रेंड की पत्नी ने घर में घुसकर पीटा तो युवती ने लगा ली फांसी | The Girl Hanged Herself who was beaten by Boyfriend wife and mother in | Patrika News
इंदौर

ब्वॉयफ्रेंड की पत्नी ने घर में घुसकर पीटा तो युवती ने लगा ली फांसी

शादीशुदा प्रेमी की पत्नी व सास ने घर आकर युवती से की थी मारपीट…घटना के बाद से पूरा परिवार फरार..

इंदौरOct 01, 2021 / 06:00 pm

Shailendra Sharma

premika.png

इंदौर. इंदौर में एक युवती ने फांसी लगाकर खुदुकुशी कर ली। युवती का नाम काजल हिरवे था जो मूसाखेड़ी की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि युवती का एक शादीशुदा युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी कारण प्रेमी की पत्नी व सास ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर युवती की एक दिन पहले घर में घुसकर पिटाई की थी। युवती अपने साथ हुई इस घटना को सहन नहीं कर पाई और घर पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

 

ये है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक काजल का सोनू नाम के एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। सोनू पहले से ही शादीशुदा था लेकिन इसके बावजूद युवती उससे प्यार करती थी। जब इस बात की जानकारी सोनू की पत्नी और सास को लगी तो बुधवार को दो अन्य महिलाओं के साथ काजल के घर पर पहुंची और उसके साथ विवाद कर मारपीट की। काजल के भाई विक्की ने बताया कि काजल एक घर में हाउस कीपिंग का काम करती थी और उसी घर में सोनू भी ड्राइवरी करता है। यहीं पर दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। जिस वक्त सोनू की पत्नी व सास अन्य महिलाओं के साथ घर पर आई थीं तब काजल घर पर अकेली थी। उसका भाई व छोटी बहन और माता-पिता काम पर गए थे। विक्की ने ये भी आरोप लगाया है कि सोनू ने खुद को कुंवारा बताकर काजल से दोस्ती की थी और फिर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। काजल को परिजन बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

ये भी पढ़ें- पति की उम्र बनी जान की ‘दुश्मन’, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला कातिल पत्नी का राज

 

घर पर ताला डालकर फरार हुए आरोपी
वहीं इस मामले में पुलिस ने काजल के साथ मारपीट करने वाली महिलाओं व उसके प्रेमी सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। घटना के बाद से सोनू व उसका परिवार घर पर ताला डालकर फरार हो गए हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पिटाई से आहत होकर ही काजल के खुदकुशी करने की बात सामने आई है और मामले की जांच की जा रही है।

देखें वीडियो- धरती से 100 फीट नीचे गुफा में है भगवान नरसिंह का अद्भुत मंदिर

https://youtu.be/jw1qPnal_6Y

Hindi News / Indore / ब्वॉयफ्रेंड की पत्नी ने घर में घुसकर पीटा तो युवती ने लगा ली फांसी

ट्रेंडिंग वीडियो