ये भी पढें – पेरू की दुल्हन, अमरीकी दूल्हा; सात फेरों से बंधेंगी जन्मों की डोर आइडीए ने करीब 100 करोड़ खर्च कर आइएसबीटी बनाया है, लेकिन सिर्फ 186 बस संचालक अपनी बसों का संचालन यहां से करने को तैयार हुए हैं। सरवटे बस स्टैंड का संचालन नगर निगम कर रहा है, लेकिन आइएसबीटी का संचालन निजी हाथों में सौंपा जाएगा। आइडीए बोर्ड बैठक में संचालन के लिए एजेंसी तय करने की प्रक्रिया शुरू करने को मंजूरी दी गई है। जब तक एजेंसी तय नहीं होती है, तब तक निर्माण एजेंसी संचालन करेगी। यहां बने रेस्टोरेंट व दुकानों की नीलामी आइडीए करेगा। बस संचालकों को यहां से वाहन चलाने के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी आरटीओ को दी है।