सिंगल नंबर 0001 से 0009, सीरियल नंबर जैसे 0111 से 0999 और 2-2 के जोड़े वाले (0011, 5500…) की विशेष डिमांड थी। दोपहिया और चार पहिया वाहनों में वीआइपी नंबरों के लिए 5 हजार से लेकर 1 लाख तक बेस प्राइज जमा करनी होती है। 0001 नंबर का बेस प्राइज 1 लाख रुपए है। इंदौर में 2024 में सर्वाधिक वाहन मालिकों ने वीआइपी नंबर के लिए आवेदन किए।