टीचर ने बच्चे के हाथों पर लिखा cut your hair
मामला इंदौर के राजेन्द्र नगर इलाके में स्थित प्ले स्कूल बचपन का है। बच्चे के पिता प्रॉपर्टी व्यवसायी हैं जिन्होंने बताया कि उनका तीन साल का बेटा बचपन प्ले स्कूल में पढ़ता है। बुधवार को जब बेटा स्कूल से वापस लौटा तो उसके एक हाथ पर काले रंग के मार्कर से cut your और दूसरे हाथ पर hair लिखा हुआ था। उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही हमने बच्चे के हाथों पर काले रंग के मार्कर से कट यूअर हेयर लिखा देखा तो हैरान रह गए और तुरंत स्कूल पहुंचकर स्कूल मैनेजमेंट से शिकायत की। उनका ये भी कहना है कि टीचर की इस हरकत के कारण बच्चे के साथ पढ़ने वाले बच्चों ने उसका मजाक बनाया। पिता ने ये भी आरोप लगाया है कि कुछ महीने पहले बेटे के नाखून बड़े होने पर इसी तरह से हाथों पर ही नाखून काटने की बात स्कूल के टीचर ने लिखी थी लेकिन तब हमने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था लेकिन दोबार इसी तरह की घटना होने पर हमने स्कूल मैनेजमेंट से शिकायत की है।
बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था लड़का, पिता ने सूझबूझ से पकड़वाया, जानिए पूरा मामला
टीचर ने बोला सॉरी
बच्चे के हाथ पर मार्कर से कट यूअर हेयर लिखे जाने की शिकायत जब स्कूल मैनेजमेंट को मिली तो उन्होंने तुरंत टीचर को बुलाकर फटकार लगाई और दोबारा ऐसा दोबारा किसी भी बच्चे के साथ न करने की हिदायत भी दी है। स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि टीचर ने बच्चे के पैरेंट्स से भी माफी मांगी है और अगर फिर भी पैरेंट्स कार्रवाई करने के लिए कहते हैं तो संबंधित टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।