16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में घूमेगी टंट्या मामा की गौरव यात्रा

1 से 3 दिसंबर को हर विधानसभा में निकलेगी, जगह-जगह होगा स्वागत, यात्रा की पूरी जिम्मेदारी विधायकों और पार्षदों को सौंपी, दशहरा मैदान पर होगा महाकुंभ

2 min read
Google source verification
शहर में घूमेगी टंट्या मामा की गौरव यात्रा

शहर में घूमेगी टंट्या मामा की गौरव यात्रा

इंदौर। अंग्रेजों को नाकों चने चबवाने वाले टंट्या मामा भील के बलिदान दिवस को सरकार गौरव दिवस के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है। संभागीय स्तर पर यात्रा निकाली जा रही है तो इंदौर कैसे छूट सकता है। तीन दिन की योजना बनी है, जिसमें यात्रा सभी विधानसभाओं में घूमकर माहौल बनाएगी। 4 दिसंबर को आदिवासी महाकुंभ दशहरा मैदान पर होगा।

आजादी की लड़ाई में आदिवासी क्रांतिकारियों का भी बहुत बड़ा योगदान था, जिसे सरकार अब जनता तक पहुंचा रही है। इसमें एक बड़ा नाम इंदौर के वीर टंट्या मामा भील का भी है, जिन्हें अंग्रेजों ने 4 दिसंबर को फांसी पर चढ़ा दिया था। उनके बलिदान दिवस को सरकार धूमधाम से मना रही है। इसके चलते संभागीय स्तर पर भाजपा गौरव यात्रा निकाल रही है, जो आदिवासी क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं है, इंदौर में भी धूमधाम से निकाली जाएगी। योजना के अनुसार सभी विधासनभाओं में ये यात्रा निकलेगी।

1 दिसंबर से ये सिलसिला शुरू होगा। पहले दिन एक नंबर विधानसभा में ये यात्रा निकलेगी, जो सुबह 10 बजे से चलकर 2 बजे खत्म होगी। शाम 3 से रात 8 बजे के बीच दो नंबर विधानसभा में यात्रा रहेगी। दूसरे दिन यानी दो दिसंबर को सुबह तीन और शाम चार नंबर की यात्रा रहेगी। तीसरे दिन पांच और राऊ विधानसभा में यात्रा घूमेगी। यात्रा की सारी व्यवस्था विधायक व पार्षद जुटाएंगे। यात्रा को लेकर अजजा मोर्चा के प्रभारी कमल वर्मा और अध्यक्ष के आग्रह पर नगर भाजपा ने आज सभी की बैठक बुलाई है ताकि बलिदान दिवस और उससे पहले निकलने वाली यात्रा को लेकर चर्चा हो जाए।

होस्टल-बस्ती में संपर्क
बलिदान दिवस पर दशहरा मैदान में लगने वाले महाकुंभ में एक लाख लोगों के आने की संभावना है। इसमें इंदौर नगर से दस हजार लोगों को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है, जबकि शहर में 1.63 लाख आदिवासी लोग रहते हैं। ये आंकड़ा तो जनसंख्या का है, लेकिन होस्टल में रहने वालों की संख्या अलग है। देखा जाए तो इंदौर की दो नंबर विधानसभा को छोड़कर बाकी सभी जगह पर आदिवासी परिवार अच्छी संख्या में रहते हैं।

दशहरा मैदान पर लगेगा महाकुंभ
टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इंदौर रहेंगे। वे पातालपानी स्थित गाता स्थल पर जाकर माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद वे भंवरकुआं चौराहा पर बनी टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यहां से वे दशहरा मैदान जाएंगे, जहां पर वनवासी महाकुंभ में शामिल होंगे। यहां पर करीब एक लाख लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है।