आयुक्त प्रतिभा पाल ने पहुंच मार्ग उपलब्ध ना होने से विकास अनुमति स्थगित कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु यह शोकॉज नोटिस जारी किया है. शांति विस्टा कालोनी के संबंध में यह नोटिस दिया गया है. कालोनी में 18 मीटर पहुंच मार्ग दर्शाया गया है, जबकि स्थल निरीक्षण में पाया गया कि उक्त पहुंच मार्ग अभी तक बनाया ही नहीं गया है।
सावधान! वायरल के मरीजों में मिल रही यह खतरनाक बीमारी
नोटिस में समयावधि में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर स्थगित विकास अनुमति को निरस्त करने संबंधी कार्यवाही की बात भी कही है। संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग जिला इंदौर को भी इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. इसमें उल्लेख है कि भविष्य में किसी भी कालोनी को स्वीकृति देते समय एप्रोच मार्ग की स्थिति स्पष्ट हो ताकि रहवासियों को आने—जाने में कोई दिक्कत ना हो।