14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मप्र के पर्यटन मंत्री फंसे, 70 वर्षीय वृद्ध है मंत्री से परेशान

पर्यटन मंत्री के अंकल रहे है मप्र के मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री चुनावी दौरे पर सुरक्षाकर्मी को चांटे मार रहे है

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Jan 18, 2018

surendra patwa

चेक बाउंस होने पर पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा के खिलाफ केस दर्ज, 70 वर्षीय वृद्ध से १२ लाख लेने के बाद नहीं दिए, जो चेक दिए वो बाउंस हो गए


इंदौर. 70 वर्षीय वृद्ध से जरूरत होने पर १२ लाख रुपए लेने के बाद नहीं लौटाने के लिए दिए गए तीनों चेक बाउंस होने तथा भविष्य में भी पैसे नहीं देने की बात करने पर प्रदेश के पर्यटन एवं कृषि मंत्री सुरेंद्र पटवा के खिलाफ इंदौर की जिला कोर्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। कोर्ट ने पटवा को समंस जारी किया है। पटवा ने बख्तारवराम नगर में रहने वाले ७० वर्षीय प्रकाश सशीत्तल से २०१५ और २०१६ में तीन अलग-अलग चेक के माध्यम से कुल १२ लाख रुपए लिए थे। प्रकाश द्वारा पैसे मांगने पर २०१७ में तीन चेक दिए थे, लेकिन सभी बाउंस हो गए। कई बार तकादा करने पर भी पैसा नहीं मिलने पर जिला कोर्ट में केस दायर किया गया है।

एडवोकेट बसंत सितोले के अनुसार मंत्री सुरेंद्र पटवा को पैसों की जरूरत थी तो उन्होंने अपने परिचित प्रकाश सतीत्तल से पैसे मांगे थे। इस पर प्रकाश ने तीन अलग-अलग चेक से २ लाख, चार लाख और ६ लाख रुपए नवंबर २०१५ से दिसंबर २०१६ के बीच दिए थे। तय समय के बाद जब प्रकाश ने पैसे मांगे तो १२ लाख रुपए के तीन चेक पटवा द्वारा वापस किए गए। अक्टूबर २०१७ से नवंबर २०१७ की तारीखों के यह चेक थे। प्रकाश ने जब यह चेक बैंक में लगाए तो तीनों बाउंस हो गए। इसके बाद तकादा किया तो पटवा ने कहा, आप तो कोर्ट में केस लगा दो मैं पैसे नहीं दूंगा। इस पर जिला कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी इंदुकांता तिवारी की कोर्ट में केस दायर किया गया, जहां से मंत्री पटवा को समंस जारी किया गया है।

-मंत्री सुरेंद्र पटवा को पैसों की जरूरत थी तो उन्होंने अपने परिचित प्रकाश सतीत्तल से पैसे मांगे थे।