एडवोकेट बसंत सितोले के अनुसार मंत्री सुरेंद्र पटवा को पैसों की जरूरत थी तो उन्होंने अपने परिचित प्रकाश सतीत्तल से पैसे मांगे थे। इस पर प्रकाश ने तीन अलग-अलग चेक से २ लाख, चार लाख और ६ लाख रुपए नवंबर २०१५ से दिसंबर २०१६ के बीच दिए थे। तय समय के बाद जब प्रकाश ने पैसे मांगे तो १२ लाख रुपए के तीन चेक पटवा द्वारा वापस किए गए। अक्टूबर २०१७ से नवंबर २०१७ की तारीखों के यह चेक थे। प्रकाश ने जब यह चेक बैंक में लगाए तो तीनों बाउंस हो गए। इसके बाद तकादा किया तो पटवा ने कहा, आप तो कोर्ट में केस लगा दो मैं पैसे नहीं दूंगा। इस पर जिला कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी इंदुकांता तिवारी की कोर्ट में केस दायर किया गया, जहां से मंत्री पटवा को समंस जारी किया गया है।
-मंत्री सुरेंद्र पटवा को पैसों की जरूरत थी तो उन्होंने अपने परिचित प्रकाश सतीत्तल से पैसे मांगे थे।