दरअसल सांसद शंकर लालवानी ने अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ को भाजपा की सदस्यता दिलवा दी और अपने एक्स एकाउंट पर इनकी तस्वीरें भी पोस्ट कर दीं। इसके बाद कई समर्थक अस्पताल जा पहुंचे जिन्हें बमुश्किल समझाइश देकर वापस लौटाया गया।
अस्पताल में इलाज कराने आए सांसद शंकर लालवानी ने यहां के पैरामेडिकल स्टाफ को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। ये तस्वीरें अपने एक्स एकाउंट और इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी डालीं। अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने लिखा-
आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा लाल किले से किए गए आह्वान के तहत गैर राजनीतिक प्रोफेशनल्स को सदस्य बनाने के लिए ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ अभियान के तहत आज अपनी भूमिका निभाई..
स्वास्थ्य खराब होने के कारण अस्पताल के पैरामेडिक्स स्टाफ को भाजपा की सदस्यता दिलवाकर अपना कर्तव्य निभाया..। बता दें कि इससे पहले जून माह में भी सांसद शंकर लालवानी की तबियत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था। लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के दो दिन पहले सांसद शंकर लालवानी को लू लग गई थी।