इंदौर

स्कूल बंक कर इंदौर घूमने गई नाबालिग लड़कियों ने खाया जहर, दो की मौत

पुलिस जांच में खुलासा, एक ने पारिवारिक परेशानियों के चलते जहर खाया, तो दूसरी ने युवक से दोस्ती के कारण दे दी जान, तीसरी की हालत गंभीर इलाज जारी

इंदौरOct 29, 2022 / 12:06 pm

shailendra tiwari

Suicide note

इंदौर। मध्यप्रदेश में तीन नाबालिग लड़कियों के जहर खाने का मामला सामने आया है। इलाज के दौरान दो की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक तीनों शुक्रवार को स्कूल बंक करके सीहोर से इंदौर के लिए निकली थीं और आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि तीनों ने एक साथ जहर खाया था।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक तीनों नाबालिग लड़कियां स्कूल से बंक करके इंदौर घूमने पहुंची थीं। यह घटना भवर कुआं थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। जहां जांच के बाद सामने आया कि लड़कियों ने आष्टा में जहर खरीदा और इंदौर में खुद को मारने का फैसला किया। फिलहाल परिजन इंदौर पहुंच गए हैं। उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उनके पास से अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है।

ये भी पढें : IIM Indore: दोस्तों के ज्यादा करीब होते हैं युवा, माता-पिता बढ़ाएं दोस्तों से सम्पर्क तो रोकी जा सकती हैं आत्महत्या

ये भी पढें : दुनिया में सबसे ज्यादा ओरल कैंसर के मरीज इस शहर में, जीभ कैंसर मामले में भी देश में पहले पायदान पर

सीहोर की रहने वाली हैं नाबालिग
इंदौर के एडीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया कि यहां जहर खाने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। ये तीनों ही लड़कियां सीहोर जिले की रहने वाली हैं। घटना के बाद तीनों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां देर शाम 2 की मौत हो गई। तीसरी नाबालिग लड़की का इलाज चल रहा है। इस घटना के वक्त तीनों रीजनल पार्क रोड पर घूम रही थीं। पुलिस के अनुसार उन्हें अस्पताल से युवतियों के जहर खाने की सूचना मिली थी।

ये भी पढें : Brain Tumor : इन लक्षणों को न करें इग्नोर, जेनेटिक भी है इसका कारण

ये भी पढें : Shri Mahakal Lok भीड़ प्रबंधन का रोल मॉडल बनेगा श्री महाकाल लोक, हर साल तीन करोड़ पर्यटक आएंगे घूमने

पारिवारिक विवाद में दी जान
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इसमें से एक किशोरी ने पारिवारिक विवाद के कारण जहर खाया था। जबकि दूसरी ने युवक से दोस्ती के चक्कर में जहर खाया। लेकिन तीसरी के जहर खाने की वजह पता नहीं चल सकी है। उन्होंने बताया कि पहले यह जानकारी मिली थी कि तीनों ने रीजनल पार्क में जहर खाया था। लेकिन यहां के कर्मचारियों ने बताया कि पार्क में इस तरह की कोई घटना नहीं सामने आई।

Hindi News / Indore / स्कूल बंक कर इंदौर घूमने गई नाबालिग लड़कियों ने खाया जहर, दो की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.