सोशल मीडिया के जरिए लोग पुलिस की सख्ती को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा- जेल रोड के चौराहे पर शाम के समय जाम लगा था, लेकिन पुलिस दूसरी जगह चालान बना रही थी और यहां लोग परेशान थे।
सिटी बसें नियम तोड़ रही, उनके चालान नहीं बनते – पुलिस का काम पहले ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना है, वह नहीं कर कार्रवाई पर जोर दिया जाता है। – कई जगह सड़क खुदी पड़ी है, जगह-जगह चैंबर खुले हैं। हर चौराहे पर मैजिक, वैन वाले गाड़ी खड़ी कर जाम लगाते हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं होती।
– सिटी बसें नियम तोड़ती है, कहीं भी यात्री के लिए बस रोक देते हैं, ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है, लेकिन उनका चालान नहीं बनाया जाता है, यह गलत है। – सड़क पर व्यवस्थाएं सुधारने की जरूरत है ताकि लोग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से वाहन तो चला सके, अभी तक हर जगह जाम ही मिलता है।