खर्राटे लगाते मिले थानेदार-संतरी
अल सुबह थाने का स्टाफ कितना सतर्क रहता है इसे जांचने के लिए एसपी पूर्व आशुतोष बागरी सुबह 5 बजे कई थानों के निरीक्षण पर निकल पड़े। सादे कपड़ों और निजी वाहन में होने के कारण कई पुलिसकर्मी तो उन्हें पहचान ही नहीं पाए। सरप्राइज चैकिंग करने के लिए जैसे ही एसपी बागरी आजाद नगर थाने पहुंचे तो वहां संतरी और थानेदार दोनों ही थाने में खर्राटे लगाते मिले। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें जगाया तो उनकी सारी नींद हवा हो गई। काम में लापरवाही बरतने के कारण एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया।
ये भी पढ़ें- इस राज्य में निकली सरकारी नौकरी, आज ही करें आवेदन
सादे कपड़ों और मास्क के कारण नहीं पहचान पाया स्टाफ
एसपी आशुतोष बागरी जब सादे कपड़ों और फेस पर मास्क लगाकर ग्वालटोली थाने पहुंचे तो थाने का स्टाफ उन्हें पहचान नहीं पाया। एसपी बागरी ने शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो तुरंत एक पुलिसकर्मी ने फरियाद सुनाने को कहा। जिसे थोड़ी ही देर में एहसास हो गया कि फरियाद लिखाने आने वाला कोई और नहीं बल्कि एसपी हैं तो उसने तुरंत एसपी को सैल्यूट किया। इस पर एसपी बागरी ने पुलिस जवान की तारीफ की और थाने का मालखाना भी चैक किया।
ये भी पढ़ें- बारिश में भीगते हुए अचानक झूमकर नाची लड़की, ट्रैफिक हो गया जाम
मुस्तैद स्टाफ की एसपी ने की तारीफ
आजाद नगर थाने सहित एसपी ने शहर के करीब 14 थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगहों पर स्टाफ मुस्तैदी से ड्यूटी करते मिला जिसे देखकर एसपी बागरी ने पुलिसकर्मियों की सराहना की और उनकी पीठ थपथपाई। वहीं कुछ थानों में कुछ खामियां नजर आईं जिन्हें लेकर एसपी ने नाराजगी भी जताई और जल्द कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
देखें वीडियो- चलती बाइक पर कपल ने पार की हदें