14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्ता हुआ सोयाबीन तेल, फली तेल में भी आई 30 रुपए की गिरावट

सोयाबीन तेल की कीमत 1210-1215 रुपए प्रति दस किलो पर पहुंची  

2 min read
Google source verification
fali_oil.png

प्रदेश के बाजारों में तेल की कीमत में कमी

भोपाल। मध्यप्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर है. प्रदेश के बाजारों में तेल की कीमत में कमी आई है जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है. प्रदेश में सोयाबीन तेल और मूंगफली तेल की सबसे ज्यादा खपत रहती है और दोनों ही तेल के दामों में कमी आई है. व्यापारी बता रहे हैं कि ऊंचे दामों के कारण ग्राहकी कम होने और पिछले कुछ दिनों से आवक अच्छी होने के कारण तेल की कीमतों में ये नरमी आई है। प्रदेश के सबसे मुख्य थोक बाजार इंदौर तेल बाजार में मूंगफली तेल में 30 रुपए प्रति 10 किलो की गिरावट दर्ज की गई है. इसी तरह सोयाबीन के तेल के दाम में भी कमी आई है.

देश के घरेलू बाजार में सोयाबीन के तेल की कीमत काफी कम हुई - इंदौर और भोपाल में मूंगफली तेल के दाम घटकर 1650 रुपए प्रति दस किलो पर आ गए हैं। इधर केएलसी के उत्पादन में खासी बढ़ोतरी हुई है और इसके एक्सपोर्ट में जबर्दस्त सुस्ती है. इस कारण भी प्रदेश के घरेलू बाजार में सोयाबीन के तेल की कीमत काफी कम हुई है। इंदौर और भोपाल में सोया तेल के भाव 1210-1215 रुपए प्रति दस किलो पर आ गए हैं।

दोनों शहरों के थोक व्यापारियों के मुताबिक इंडोनेशिया ने निर्यात कर में बढ़ोतरी कर दी है. मलेशिया ने रिफरेंस प्राइस कम की. इन दोनों वजहों से केएलसी को कुछ समय के लिए आंशिक सहारा मिल गया था। अनुमान के अनुसार मलेशिया पाम तेल का 12 फीसदी से अधिक एक्सपोर्ट बढ़ा सकता है। केएलसी के लिए एक्सपोर्ट बढ़ना सहायक साबित हो सकता है और इससे गिरावट पर भी लगाम लगेगी।

इंदौर और भोपाल में प्रति दस किलो तेल के भाव
मूंगफली तेल इंदौर 1650 रूपए
मुंबई मूंगफली तेल 1625 रूपए
इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1210-1215 रूपए
इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1180-1185 रूपए
इंदौर पाम 1300 रूपए
मुंबई सोया रिफाइंड 1250 रूपए
मुंबई पाम तेल 1200 रूपए
राजकोट तेलिया 2580-2600 रूपए
गुजरात लूज 1625-1650 रूपए
कपास्या तेल इंदौर 1420-1425 रूपए