देश के घरेलू बाजार में सोयाबीन के तेल की कीमत काफी कम हुई – इंदौर और भोपाल में मूंगफली तेल के दाम घटकर 1650 रुपए प्रति दस किलो पर आ गए हैं। इधर केएलसी के उत्पादन में खासी बढ़ोतरी हुई है और इसके एक्सपोर्ट में जबर्दस्त सुस्ती है. इस कारण भी प्रदेश के घरेलू बाजार में सोयाबीन के तेल की कीमत काफी कम हुई है। इंदौर और भोपाल में सोया तेल के भाव 1210-1215 रुपए प्रति दस किलो पर आ गए हैं।
दोनों शहरों के थोक व्यापारियों के मुताबिक इंडोनेशिया ने निर्यात कर में बढ़ोतरी कर दी है. मलेशिया ने रिफरेंस प्राइस कम की. इन दोनों वजहों से केएलसी को कुछ समय के लिए आंशिक सहारा मिल गया था। अनुमान के अनुसार मलेशिया पाम तेल का 12 फीसदी से अधिक एक्सपोर्ट बढ़ा सकता है। केएलसी के लिए एक्सपोर्ट बढ़ना सहायक साबित हो सकता है और इससे गिरावट पर भी लगाम लगेगी।
इंदौर और भोपाल में प्रति दस किलो तेल के भाव
मूंगफली तेल इंदौर 1650 रूपए
मुंबई मूंगफली तेल 1625 रूपए
इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1210-1215 रूपए
इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1180-1185 रूपए
इंदौर पाम 1300 रूपए
मुंबई सोया रिफाइंड 1250 रूपए
मुंबई पाम तेल 1200 रूपए
राजकोट तेलिया 2580-2600 रूपए
गुजरात लूज 1625-1650 रूपए
कपास्या तेल इंदौर 1420-1425 रूपए