यह भी पढ़ेंः Real Hero: फिल्म एक्टर सोनू सूद ने की मदद, अपने पैरों पर खड़ा हो गया यह युवक
सोनू ने इसके लिए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे पता चला है कि इंदौर में ऑक्सीजन की कमी हो गई है। वे 10 ऑक्सीजन जेनरेटर भेज रहे हैं। इसे साथ ही वे इंदौर के लोगों से भी अपील करते हैं कि आप लोग मिलकर अपना योगदान दें ताकि जरूरतमंद लोगों को इस महामारी से बाहर लाया जा सके।
यह भी पढ़ेंः सोनू सूद बोले- एक जिंदगी बदलने की कोशिश कीजिए, हजार कब बदल देंगे पता नहीं चलेगा
सोनू ने यह भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि मां अहिल्या की नगरी में सभी लोग मिलकर एक-दूसरे का साथ देंगे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, आलम यह है कि अब इंदौर में हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा 16 हजार से अधिक आने लगा है। इन हालातों में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पड़ गई है। वहीं मरीजों को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी कमी हो गई है। इनकी कमी के चलते वहां कालाबाजारी भी धड़ल्ले से चल रही है।
यह भी पढ़ेंः