इंदौर

Indore News : सोलर प्लांट लगा नहीं, लोन के ब्याज की आ गई पहली किश्त

जलूद में लगना है प्लांट और 10 अगस्त को ब्याज की 11 करोड़ रुपए जाएगी पहली किश्त, नगर निगम ने जनता ग्रीन बांड जारी कर लिया 244 करोड़ रुपए का लोन, स्मार्ट सिटी कंपनी का दावा-इस महीने पूरी होगी टेंडर प्रक्रिया और अगले माह से शुरू होगा काम

इंदौरAug 05, 2023 / 10:59 am

Uttam Rathore

इंदौर. जलूद में लगने वाला सोलर प्लांट अभी टेंडर में ही उलझा पड़ा है, जबकि नगर निगम ने 6 महीने पहले जनता ग्रीन बांड जारी कर 244 करोड़ रुपए का लोन लिया। सोलर प्लांट तो लगा नहीं, लेकिन लोन के ब्याज की पहली किश्त 11 करोड़ रुपए इस महीने बांड खरीदने वाले लोगों को मिलेगी। इधर, स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसरों ने दावा किया है कि इस महीने टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अगले महीने से जलूद में काम शुरू होगा, क्योंकि टेंडर की फाइनेंशियल बीट खोलने के लिए मंजूरी कलेक्टर व स्मार्ट सिटी कंपनी के चेयरमैन से मांगी गई है।
नर्मदा का पानी जलूद से इंदौर तक लाने के लिए हर वर्ष लगने वाले 300 करोड़ रुपए के बिजली बिल को कम करने को लेकर निगम सोलर प्लांट लगाने जा रहा है। यह काम स्मार्ट सिटी कंपनी के माध्यम से होना है। इसके लिए जलूद में सोलर प्लांट लगाने के लिए 286 करोड़ रुपए का टेंडर स्मार्ट सिटी कंपनी ने जारी किया। इसमें तीन कंपनियां सोलर पॉवर, ओनिक्स और रैस पॉवर शामिल हुईं। यह कंपनिया दिल्ली, साउथ और जयपुर की हैं।
इनके टेंडर डालने के बाद टेक्निकल बीट खोलने के साथ जलूद में लगने वाले सोलर प्लांट को लेकर भोपाल से सारी परमिशन स्मार्ट सिटी कंपनी को मिल गई हैं। अब टेंडर की फाइनेंशियल बीट खोलने के लिए कलेक्टर व स्मार्ट सिटी कंपनी के चेयरमैन डॉ. इलैयाराजा टी से मंजूरी मांगी गई है। मंजूरी मिलते ही फाइनेंशियल बीट खोलने के बाद जिस कंपनी को ठेका मिलेगा, उसे 15 अगस्त तक एलओए (लेटर ऑफ एक्सीपेशन) जारी कर दिया जाएगा। एलओए जारी होते ही प्लांट लगाने वाली कंपनी से एफडीआर (फिक्स डिपॉजिट) जमा करवाई जाएगी। इसके बाद अनुबंध कर वर्कऑर्डर जारी कर अगले महीने से सोलर प्लांट लगाने काम शुरू कराने का दावा स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसरों ने किया है।
फरवरी में जारी हुआ था ग्रीन बांड

जलूद पंपिंग स्टेशन पर सोलर प्लांट लगाने के नाम पर निगम ने फरवरी-2023 में ग्रीन बांड जारी किए थे। इस ग्रीन बांड के जरिए निगम ने 244 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था। लोगों के भरोसे के चलते ग्रीन बांड ओवर सब्सक्राइब हुआ और करीब ढाई गुना ज्यादा लोगों ने निवेश में रुचि दिखाई, लेकिन निगम ने 244 करोड़ रुपए ही सोलर प्लांट के लिए लोन लिया है। लोन के ब्याज की पहली किश्त 11 करोड़ रुपए इस महीने 10 अगस्त को जारी होगी, लेकिन जलूद में लगने वाला सोलर प्लांट अभी टेंडर ही उलझा पड़ा है। निगम वित्त विभाग के अफसरों का कहना है कि प्लांट के लिए जो लोन लिया गया है, उसका ब्याज हर महीने काटकर बैंक अकाउंट में जमा किया जाता है। यह पैसा निगम के अन्य किसी काम पर खर्च नहीं होता है। लोन के ब्याज की पहली किश्त 11 करोड़ रुपए इस महीने जारी कर दी जाएगी। इसकी तैयारी हो गई है।
अगले महीने से शुरू हो जाएगा काम

जलूद में सोलर प्लांट स्थापित करने वाली एजेंसी इसी महीने तय हो जाएगी। भोपाल से सारी परमिशन क्लियर हो गई हैं और टेंडर की टेक्निकल बीट खुल गई है। फाइनेंशियल बीट खोलने के लिए परमिशन कलेक्टर से मांगी गई है। परमिशन मिलते ही इस माह टेंडर प्रक्रिया पूरी कर अगले महीने से जलूद में सोलर प्लांट लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
– दिव्यांक सिंह, सीईओ, स्मार्ट सिटी कंपनी इंदौर

Hindi News / Indore / Indore News : सोलर प्लांट लगा नहीं, लोन के ब्याज की आ गई पहली किश्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.