इंदौर

VIDEO : पुलिस अधीक्षक की गाड़ी से निकला सांप, मची अफरा-तफरी

कर्मचारियों ने लोगों की सहायता से सांप को काबू कर थैली में भरा

इंदौरAug 19, 2019 / 01:25 pm

हुसैन अली

पुलिस अधीक्षक की गाड़ी से निकला सांप, मची अफरा-तफरी


इंदौर. सोमवार को शहर के पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में सांप घुस गया। सडक़ से होता हुआ सांप बोनट तक जा पहुंचा इससे कार्यालय के आसपास अफरा-तफरी मच गई।
दरअसल कलेक्टर कार्यालय के पीछे बने सेटेलाइट भवन की दूसरी मंजिल पर पश्चिम क्षेत्र के एसपी अवधेश गोस्वामी का कार्यालय है। कार्यालय के गेट के सामने शिव मंदिर के पास एसपी की गाड़ी रोज खड़ी रहती है। लोगों को गाड़ी में सांप दिखाई दिया तो अफरा-तफरी मच गई। यहां तैनात पुलिसकर्मी ने बोनट खोला तो सांप इंजन पर था। देखते ही देखते लोगों की भीड़ कार्यालय के सामने जमा हो गई। यहां के लोगों के मुताबिक यह सांप अक्सर यहां दिखाई देता है। मौके पर मौजूद लोगों और कर्मचारियों ने सांप को गाड़ी से निकालकर थैली में भर लिया। कार्यालय के बाहर अन्य कई सरकारी कार्यालय भी है। इस वजह से दिनभर लोगों की भीड़ यहां रहती है गनीमत रही कि सांप ने किसी को कांटा नहीं।

Hindi News / Indore / VIDEO : पुलिस अधीक्षक की गाड़ी से निकला सांप, मची अफरा-तफरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.