इंदौर

5 लाख की ड्रग्स के साथ पकड़ाया तस्कर, पूछताछ में हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे

– 5 लाख की ड्रग्स के साथ पकड़ाया तस्कर- पुलिस ने जब्त की 40 ग्राम एमडी ड्रग्स- देवास जिले का रहने वाला आरोपी- मामले की जांच में जुटी पुलिस

इंदौरFeb 02, 2023 / 07:23 pm

Faiz

5 लाख की ड्रग्स के साथ पकड़ाया तस्कर, पूछताछ में हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के कनाड़िया थाना पुलिस बड़ी ड्रग्स की तस्करी का भांडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने लाखों की ड्रग्स के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि, मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चैकिन अभियान चलाया था। इस दौरान एक युवक को संदिग्ध मानते हुए उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से लाखों की कीमत की एमडी ड्रग्स बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है।


बता दें कि, वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस पकड़ में आए भोपाल नंबर की पासिंग काले रंग के स्कूटर सवार युवक की तलाशी में करीब 40 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई है। पुलिस के अनुमान के मुताबिक, पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत करीब 5 लाख रुपए होगी। बताया जा रहा है कि, ड्रग्स के साथ पकड़ाया तस्कर शहर में ड्रग्स की सप्लाई के लिए आया था। वो मूल रूप से देवास जिले के शाहजापुर का रहने वाला है।

 

यह भी पढ़ें- स्कूली छात्र ने पोस्ट किया- सॉरी मां शायद में कल नहीं रहूंगा और चौथी मंजिल से लगाई छलांग, लाइव वीडियो आया सामने


इंदौर में देने आया था ड्रग्स की सप्लाई

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hubu6

पकड़े गए युवक से शुरुआती पूछताछ के बाद इंदौर के एडीशनल डीसीपी राजेश व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी शोएब इंदौर में किसी अज्ञात शख्स को ड्रग्स की सप्लाई देने आया था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी शोएब को हिरासत में लिया है। साथ ही, आरोपी से पूछताछ भी शुरु कर दी है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से इस बात का पता लगाने में जुटी है कि, इंदौर में वो किसे ड्रग्स की सप्लाई देने आया था। पुलिस का ये भी मानना है कि, पूछताछ में आरोपी से शहर में संचालित किसी बड़े स्कैंडल का खुलासा हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें- श्रम कानून में बड़ा बदलाव : अब मजदूरी का पूरा पैसा न देने वालों पर गिरेगी गाज, जानें आदेश

Hindi News / Indore / 5 लाख की ड्रग्स के साथ पकड़ाया तस्कर, पूछताछ में हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.