इंदौर-उज्जैन सड़क को चार लेने से छह लेन बनाने का काम इंदौर छोर से शुरु होगा। सड़क निर्माण का काम निनोरा टोल टेक्स से प्रारंभ होगा। उज्जैन की ओर से रोड निर्माण बाद में प्रारंभ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: एमपी में बीजेपी के दबंग नेता को किया निष्कासित, प्रदेशाध्यक्ष ने 6 साल के लिए बाहर निकाला
नया सिक्स लेन इंदौर के अरविंदो अस्पताल से उज्जैन के हरिफाटक तक बनाया जाएगा। इस प्रकार इंदौर उज्जैन सिक्स लेन Indore Ujjain Six Lane Road करीब 45 किमी लंबा होगा। यह प्रोजेक्ट कुल 623 करोड़ का होगा।
नया सिक्स लेन इंदौर के अरविंदो अस्पताल से उज्जैन के हरिफाटक तक बनाया जाएगा। इस प्रकार इंदौर उज्जैन सिक्स लेन Indore Ujjain Six Lane Road करीब 45 किमी लंबा होगा। यह प्रोजेक्ट कुल 623 करोड़ का होगा।
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री शिवराज सिंह के दोनों बेटों की शादी की तारीख तय, जानिए कब लेंगे सात फेेरे
उज्जैन में सन 2028 में आयोजित होनेवाले सिंहस्थ को देखते हुए इंदौर-उज्जैन सड़क को चार लेन से छह लेन बनाया जा रहा है। खास बात यह है कि सड़क चौड़ी करने के इस काम में जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं पड़ रही है।
उज्जैन में सन 2028 में आयोजित होनेवाले सिंहस्थ को देखते हुए इंदौर-उज्जैन सड़क को चार लेन से छह लेन बनाया जा रहा है। खास बात यह है कि सड़क चौड़ी करने के इस काम में जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं पड़ रही है।