इंदौर

मशहूर सिंगर मोनाली ने खोला राज, संघर्ष के दिनों में यह काम के लिए होना पड़ा था मजबूर

युवाओं के दिन की धड़कन और मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर ने बताया कि संघर्ष के दिनों में …

इंदौरDec 16, 2017 / 10:25 am

अर्जुन रिछारिया

इंदौर. युवाओं के दिन की धड़कन और मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर ने बताया कि संघर्ष के दिनों में वह यह सोचने पर मजबूर थीं कि अगर वे गायक नहीं बन पाएंगी तो क्या करेंगी।वे दूसरे काम के बारे में सोचने पर भी मजबूर थी। उन्होंने बताया कि हर शख्स के पास अपने लिए प्लान बी होता है। मेरा प्लान सिंपल था। मुझे लगा कि बॉलीवुड ने जगह नहीं दी तो एंबेसी ड्राइवर बन जाऊंगी।
 

ये बात बॉलीवुड में मोह-मोह के धागे और संवार लूं जैसे हिट रोमांटिक ट्रैक गाकर पहचान बनाने वाली मोनाली ठाकुर ने कही। वे बताती हैं, एक आर्टिस्ट के लिए जरूरी खुद के अंदर टैलेंट को पहचानकर निखारना होता है।
वे बताती हैं, इंडस्ट्री में वर्सेटाइल लोगों की डिमांड है, लेकिन इसमें उनका बेस्ट खो देते हैं। कोई खुद से सीखना चाहे तो अच्छी बात है, वरना मल्टी टैलेंटेड होने का प्रेशर सही नहीं। इसमें कोई भी आर्टिस्ट अपना बेस्ट नहीं दे पाता। मोनाली बताती हैं, मैंने संगीत के लिए दुनिया घूमी। अलग-अलग देशों के म्यूजिशियंस से मिली हूं। सारी दुनिया में भारतीय संगीत के लिए दीवानगी है।
 

monali thakur
सबसे पहले आर्टिस्ट हूं
डांस, एक्टिंग और सिंगिंग में क्या सबसे ज्यादा पसंद है? उन्होंने कहा किमैं एक सिंगर, डांसर और एक्टर से पहले एक आर्टिस्ट हूं। आर्टिस्ट को अपनी हर कला से बराबर प्यार होता है। कोई भी आर्ट मेरे लिए कम या ज्यादा महत्वपूर्ण हो ऐसा नहीं है। हां, डांस मैं खुद के लिए करती हूं और एक्टिंग तथा सिंगिंग मेरा प्रोफेशन है। मैंने क्लासिकल डांस, उसके बाद कॉलेज में हिप-हॉप और बैले डांस सीखा।
 

monali thakur
इंदौर में मोनाली की आवाज पर खूब थिरके युवा
यशवंत क्लब में शुक्रवार को हुए उनके लाइव कंसर्ट में इंदौरियंस झूम उठे। मोनाली ने जहां अपनी लाइव परफॉर्मेंस में मोह-मोह के धागे…और संवार लूं सॉन्ग गाकर ऑडियंस को एक रोमांटिक जर्नी पर ले गईं तो वहीं सॉन्ग जरा-जरा टच मी जैसे रॉङ्क्षकग सॉन्ग पर यंगस्टर्स जमकर थिरके।
monali thakur
इस लाइव शो की शुरुआत रात ८ बजे हुई और देर रात तक यह जारी रहा। कंसर्ट में उन्होंने इश्क में तेरी दीवानी हो गई…, नैना….जैसे अपने कई हिट सॉन्ग्स पर परफॉर्मेंस दी। ऑडियंस ने गानों को खूब एन्जॉय किया।

Hindi News / Indore / मशहूर सिंगर मोनाली ने खोला राज, संघर्ष के दिनों में यह काम के लिए होना पड़ा था मजबूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.