scriptनेताओं के माथे पर आचार संहिता की लकीर, होर्डिंग में फोटो का खड़ा हुआ संकट | sindhi community will celebrate chetichand festival on 6th april | Patrika News
इंदौर

नेताओं के माथे पर आचार संहिता की लकीर, होर्डिंग में फोटो का खड़ा हुआ संकट

चेटीचंड पर सिंधी समाज देगा एकता का परिचय, ६ अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी झूलेलाल जयंती

इंदौरMar 14, 2019 / 11:07 am

Mohit Panchal

chetichand festival

नेताओं के माथे पर आचार संहिता की लकीर, होर्डिंग में फोटो का खड़ा हुआ संकट

इंदौर। सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल का जयंती पर्व चेटीचंड धूमधाम से मनाया जाएगा। लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगने की वजह से समाज एकता का परिचय देगा, क्योंकि राजनीतिक दलों से जुड़े नेता श्रेय की लड़ाई नहीं लड़ पाएंगे। मजेदार बात ये है कि उनके सामने होर्डिंग पर फोटो चस्पा करने का भी संकट खड़ा हो गया है। हर बार आगे रहने वाले कई नेता फिलहाल इससे दूरी बनाए हुए हैं।
सिंधी समाज भगवान झूलेलाल की जयंती को धूमधाम से मनाता है, लेकिन ऐसा कोई वर्ष नहीं बीतता है, जिसमें गुटबाजी व खींचतान नहीं होती हो। श्रेय की लड़ाई के चलते राजनीति पूरे शबाब पर रहती है, लेकिन इस बार माहौल कुछ बदला-बदला सा है। इसकी वजह है लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता।
भाजपा और कांग्रेस से जुड़े नेताओं के सामने संकट खड़ा है कि वे होर्डिंग पोस्टर, मंच व शोभायात्रा में चलने वाली गाड़ी में अपने फोटो चस्पा नहीं कर सकते है। चुनाव आयोग उस पर आपत्ति भी ले सकता है और चुनावी खर्चे में भी डाल सकता है। इस वजह से नेताओं ने फोटोबाजी से दूरी बना ली है। अपने समर्थकों को साफ कर दिया है कि वे होर्डिंग में सिर्फ भगवान झूलेलाल का फोटो दें।
उनके फोटो देने से परहेज करें, क्योंकि नुकसान हो सकता है। इसके अलावा चेटीचंड महोत्सव समिति ने भी सभी से आग्रह करना शुरू कर दिया है। शोभायात्रा की गाडिय़ां तो ठीक स्वागत मंच पर भी नाम व फोटो नहीं देने की सलाह दी जा रही है। वहीं, यात्रा व मंच की विधिवत अनुमति लेने का अनुरोध किया जा रहा है।
ये होंगे आयोजन
उत्सव समिति के रमेश गोदवानी व नरेश फुंदवानी के मुताबिक २२ दिन चलने वाले महोत्सव में कई आयोजन होंगे। जिसमें समाज की सभी संस्थाएं व पंचायतें शामिल होंगी। सिंधी बाहुल्य इलाकों में बहराणा साहब पूजन एवं प्रभात फेरी, युवाओं की एकता संदेश वाहन रैली, झूलेलाल सांई पालकी यात्रा और महिला शक्ति की कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा संत-ब्राह्मण भोज, भंडारा, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सिंधी हास्य नाटक-संगीत समारोह, जनेऊ संस्कार, सिंधु मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह आदि आयोजन किए जाएंगे।
31 मार्च से 21 अप्रैल तक
भगवान झूलेलाल की जयंती को लेकर 31 मार्च से आयोजन शुरू होकर 21 अप्रैल तक चलेंगे। इसके लिए बकायदा निमंत्रण पत्र भी छपवाए गए जिसका कल विमोचन हुआ। समिति के प्रमुख दयाल ठाकुर, रवि भाटिया व अशोक खुबानी के मुताबिक 6 अप्रैल को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा छत्रीबाग स्थित अखंड ज्योति मंदिर से शुरू होकर नृसिंह बाजार, सीतलामाता बाजार, खजूरी बाजार, राजबाड़ा, यशवंत रोड, हरसिद्धि, शहीद हेमू कालानी चौराहा, पलसीकर मेनरोड, संत कंवरराम सेतु और स्वामी प्रीतमदास मार्ग पर समाप्त होगी।

Hindi News / Indore / नेताओं के माथे पर आचार संहिता की लकीर, होर्डिंग में फोटो का खड़ा हुआ संकट

ट्रेंडिंग वीडियो