इंदौर. शेर के नाखून एक ऐसी चीज है जिसे लेकर लोगों में कई तरह के रहस्य बरकरार हैं। सदियों पहले से शेर की खाल और नाखूनों को महलों में सजाया जाता रहा है। बड़े ऋषि मुनि और साधु भी शेर की खाल को अपने पास रखते हैं और इसके कई फायदे बताते हैं। माना जाता है कि शेर के नाखून और खाल में बहुत सारी शक्तियां होती हैं और बहुत सारे लोग इन शक्तियों को पाने के लिए बेताब रहते हैं।
शेर के अंगों के लिए भारी आकर्षण और इनकी करोड़ों में होने वाली कीमत की वजह से इनकी तस्करी भी बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में शेर के अंग आसानी से मिल जाते हैं और पुलिस भी इस अंतरराष्ट्रीय रैकेट के आगे बेबस ही नजर आती रहती है। हाल ही में इंदौर में एक गिरोह पकड़ाया है जिसके बाद यह खुलाया हुआ है कि मध्यप्रदेश के प्रमुख शहर जैसे इंदौर, भोपाल या जबलपुर में आसानी से शेर के नाखून मिल रहे हैं। इनकी कीमत 10 लाख से करोड़ों रुपए तक होती है। इतनी अधिक कीमत होने के बावजूद भी लोग इन्हें खरीद रहे हैं और मुंहमांगी कीमत तक देने को तैयार हो जाते हैं।
इन टोटकों के पीछे दे रहे मुंहमांगी कीमत 1. माना जाता है कि शेर का नाखून गले में पहनने से रातों रात किस्मत बदल जाती है। पुरानी किवदंतियों के अनुसार शेर का नाखून यदि गले में पहना जाए तो व्यक्ति की किस्मत भी बहुत बलवान हो जाती है। उसके पास धन, संपत्ति और वैभव आने लगता है और वह तेजी से बड़ा बनने लगता है।
2. जिन लोगों को अपने पेशे में दुश्मनी का खतरा रहता है वह भी शेर के नाखून का ताबीज पहनते हैं। वे मानते हैं कि इसकी वजह से कोई दुश्मन उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा।
3. तंत्रमंत्र और जादू की दुनिया में भी शेर के नाखून का बहुत महत्व है। लोग मानते हैं कि यदि शेर का नाखून अपने पास रखा जाए तो फिर किसी तंत्र का कोई असर नहीं होता है। यदि कोई आपका बुरा करना चाहे तो उसकी बुरी शक्तियां भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगी और यह शेर का नाखून उन बुरी शक्तियों से आपकी रक्षा करेगा।
मध्यप्रदेश में बड़े स्तर पर चल रही तस्करी क्राइम ब्रांच की टीम ने जिस बदमाश को पकड़ा है वो संरक्षित वन्य प्राणी शेर, चीता और अन्य जानवरों के नाखून की तस्करी करता था। पुलिस इसके एक साथी को पहले ही पकड़ चुकी है। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया, क्राइम ब्रांच ने मुंबई से गफ्फार निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। टीम उसे बुधवार को लेकर इंदौर पहुंची। गफ्फार पर बीस हजार रुपए का इनाम घोषित है। पांच अगस्त को क्राइम ब्रांच ने जावेद खान (32) निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी को गिरफ्तार किया था।
उसके पास से संरक्षित प्राणी शेर व चीता के नाखून बरामद हुए थे। इन्हें जावेद बेचने की कोशिश कर रहा था। जावेद ने पूछताछ में बताया था, ये नाखून गफ्फार ने उसे दिए थे। इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपए है। गफ्फार अलीराजपुर के आसपास शराब की तस्करी भी करता है। चोरी के वाहन को खरीदने बेचने में भी सक्रिय है। चंदन नगर थाने में उसके खिलाफ केस भी दर्ज है। गफ्फार का संपर्क महाराष्ट्र, गुजरात, व मप्र के बड़े तस्करों से है। जो अवैध शराब व वन्य प्राणियों की तस्करी करते हैं।
कई गिरोह सक्रिय तस्करी में कई गिरोह सक्रिय है। ये कई चरणों में अपने काम को अंजाम देते हैं। पहले चरण में गिरोह के लोग वन्य प्राणियों का शिकार कर उन्हें बेचते हैं। दूसरे चरण में तस्कर उनके अंगों को अलग कर बेचते हैं। तीसरे चरण में गिरोह के अन्य लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें कई गुना कीमत पर बेचते हंै।
Hindi News / Indore / इन शहरों में आसानी से मिल रहा शेर का नाखून, इस टोटके से बदल जाती है किस्मत