इंदौर

VIDEO : Cleanest City की गली-गली में गूंजेगी अब शंकर महादेवन की आवाज

आईटीए अवॉर्ड शो में लॉन्च हुआ स्वच्छता सर्वेक्षण का यह गीत

 

इंदौरNov 11, 2019 / 06:50 pm

रीना शर्मा

VIDEO : Cleanest City की गली-गली में गूंजेगी अब शंकर महादेवन की आवाज

इंदौर. तीन बार स्वच्छता में नंबर वन आ चुके इंदौर शहर के लोगों को अब रोजाना ‘चौका, चौका, चौका लगाएंगे’…गीत ही सुनाई देगा। यह गीत मशहूर गायक कलाकार शंकर महादेवन ने गाया है जो अब गली-गली में गूंजेगा। रविवार को इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित आइटीए अवॉर्ड कार्यक्रम के दौरान इस गीत को लॉन्च किया गया है। यह गीत स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में इंदौर के लिए बनाया गया है।
सफाई में देशभर में एक पहचान बन चुके इंदौर में हर बार एक नए गाने से शहरवासियों को जागरूक किया गया है। ये गाने भी इतने प्रसिद्ध हुए कि हर किसी की जुबान पर चढ़ गए। सबसे पहले स्वच्छता के लिए देशभर में बनाए गए कैलाश खेर के गाने स्वच्छता का इरादा कर लिया हमने का ही इस्तेमाल किया जाता रहा। छह महीने बाद इस गाने में बदलाव किया गया, फिर शहर के लिए गायक शान ने गाया।
यह गाना ‘स्वच्छता का इरादा, इरादा कर लिया हमने इंदौर को स्वच्छ बनाएंगे’। पहली बार में ही इंदौर को सफाई में पहला इनाम मिल गया। इसके बाद दूसरी बार के लिए शान ने ही दूसरा गाना हो ‘हल्ला हो हल्ला गाया’ यह गाना भी काफी लोकप्रिय हुआ और अब इस बार चौथी बार स्वच्छता में नंबर वन आने के लिए भी कोशिशे की जा रही है इसके लिए शंकर महादेवन ने ‘चौका लगाएंगे’ गाना गाया है।

Hindi News / Indore / VIDEO : Cleanest City की गली-गली में गूंजेगी अब शंकर महादेवन की आवाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.