SGSITS के फैकल्टी का विरोध खत्म, सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख तय
नए डायरेक्टर ने फैकल्टी की मांगों के संबंध में मंत्री से चर्चा करने का दिया आश्वासन।
इंदौर। एसजीएसआईटीएस में बार-बार टल रही सेमेस्टर परीक्षाओं का रास्ता अब साफ हो गया है। डायरेक्टर के आश्वासन के बाद फैकल्टी परीक्षाएं कराने को राजी हो गई। 21 अप्रैल से ही यूजी व पीजी कोर्सेस की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी।
छठे वेतनमान की बकाया राशि के भुगतान व कॅरियर एडवांसमेंट के प्रकरणों के निराकरण की मांग पर एसजीएसआईटीएस के फैकल्टी लंबे समय से मांग उठा रहे है। लेकिन, पहली बार सभी विभागों के फैकल्टी ने एक-जुट होकर मार्च में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं का ही विरोध कर दिया था। ये परीक्षाएं टलने से सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को हुई।
नए डायरेक्टर प्रो.राकेश सक्सेना ने फैकल्टी के साथ पहली बैठक कर सभी को परीक्षा कराने के लिए राजी कर लिया है। प्रो.सक्सेना ने आश्वस्त किया कि जायज मांगों को लेकर सीधे मंत्री से चर्चा की जाएगी। इस के बाद फैकल्टी ने भी एकमत होते हुए परीक्षा कराने की हामी भर दी। इसके तुरंत बाद सेमेस्टर परीक्षाएं 21 अप्रैल से ही कराए जाने की घोषणा कर दी गई। प्रो.सक्सेना ने बताया कि मार्च में स्थगित हुए सेमेस्टर परीक्षाएं इसी महीने शुरू हो जाएगी।
Hindi News / Indore / SGSITS के फैकल्टी का विरोध खत्म, सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख तय