31 फीट भैरव प्रतिमा का अनावरण 19 कल: महोत्सव शुभारंभ पर शुक्रवार को 31 फीट की भैरव प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इसमें विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय ड्रमर शिवमणि प्रस्तुति देंगे। शनिवार को जैन श्वेताम्बर 24 तीर्थंकर कल्याणक सेवा संगठन द्वारा समग्र इंदौर के महिला मंडल व संघ के लिए महाचौबीसी, धार्मिक तंबोला व मेहंदी वितरण कार्यक्रम होगा। इसी दिन भारतभर में स्थित 51 विशेष शक्तिपीठों की एक ही गुफा में निर्मित प्रतिकृति का लोकार्पण होगा। भजन संध्या शाम 7 बजे से होगी।
हरिहर मिलन :- सृष्टि का भार सौंपने खुद महाकाल पहुंचे गोपाल मंदिर अयोध्या प्रतिकृति के समक्ष रामलीला गुरुदेव डॉ. वसंतविजय रविवार दोपहर 2 बजे से 555 प्रकार के दैविक कृपा सिद्धी प्रदायक सैकड़ों सिद्ध बीजमंत्रों से युक्त चमत्कारिक महामांगलिक देंगे। शाम 7 बजे से अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति के लोकार्पण के साथ सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन होगा।
कोरोना संक्रमित मां ने ट्रेन में दिया प्री मैच्योर जुड़वां बच्चों को जन्म
2500 पुलिसकर्मियों का सम्मान सोमवार को 2500 से अधिक पुलिस अधिकारियों का सम्मान समारोह व राजकमल बैंड द्वारा भजन प्रस्तुति दी जाएगी। 23 नवंबर को विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय खिलाडयि़ो का गुरुदेव डॉ. वसंतविजय द्वारा मोटिवेशन स्पीच व मार्गदर्शन, 24 नवंबर को भजन गायक कन्हैयालाल मित्तल की भजन संध्या, 25 नवंबर को 30 कलाकारों द्वारा भैरव महिमा पर नाटक ‘संकटहरण भैरवनाथ’ का मंचन व 26 नवंबर को कवि सम्मेलन शाम 7 बजे से होगा।
2500 पुलिसकर्मियों का सम्मान सोमवार को 2500 से अधिक पुलिस अधिकारियों का सम्मान समारोह व राजकमल बैंड द्वारा भजन प्रस्तुति दी जाएगी। 23 नवंबर को विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय खिलाडयि़ो का गुरुदेव डॉ. वसंतविजय द्वारा मोटिवेशन स्पीच व मार्गदर्शन, 24 नवंबर को भजन गायक कन्हैयालाल मित्तल की भजन संध्या, 25 नवंबर को 30 कलाकारों द्वारा भैरव महिमा पर नाटक ‘संकटहरण भैरवनाथ’ का मंचन व 26 नवंबर को कवि सम्मेलन शाम 7 बजे से होगा।