डेढ़ सौ करोड़ खर्च कर बनाएंगे हॉस्पिटल
ट्रस्ट को मिली जमीन एयरपोर्ट विस्तार में बाधक है जिसके कारण दिक्कतों को देखते हुए अब उसे सरेंडर किया जा रहा है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों की मुख्यमंंत्री कमलनाथ से बात हुई और उन्होंने अब सुपर कॉरिडोर पर करीब छह एकड़ जमीन आवंटन की हामी भरी है। अगले एक महीने में जमीन आवंंटन के आदेश जारी होने की उम्मीद है। डॉ. बाहेती के मुताबिक, 1 नवंबर को ओपीडी शुरू हो जाएगी, औपचारिक उद्घाटन 30 नवंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे। मांगलिया में दूसरे सत्य साई विद्याविहार स्कूल की आधारशिला भी इसी दिन मुख्यमंत्री रखेंगे।
ट्रस्ट को मिली जमीन एयरपोर्ट विस्तार में बाधक है जिसके कारण दिक्कतों को देखते हुए अब उसे सरेंडर किया जा रहा है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों की मुख्यमंंत्री कमलनाथ से बात हुई और उन्होंने अब सुपर कॉरिडोर पर करीब छह एकड़ जमीन आवंटन की हामी भरी है। अगले एक महीने में जमीन आवंंटन के आदेश जारी होने की उम्मीद है। डॉ. बाहेती के मुताबिक, 1 नवंबर को ओपीडी शुरू हो जाएगी, औपचारिक उद्घाटन 30 नवंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे। मांगलिया में दूसरे सत्य साई विद्याविहार स्कूल की आधारशिला भी इसी दिन मुख्यमंत्री रखेंगे।
ट्रस्ट में शामिल है पूर्व जस्टिस
इंदौर की सेवाओं के लिए सत्य साईं मेडिकल एंव हेल्थ केयर ट्रस्ट का गठन हुआ है। प्रयास रहेगा कि स्थानीय स्तर पर ही पूरा खर्च दानदाताओं से इकट्ठा किया जाएगा। ट्रस्ट के चेयरमेन डॉ. रमेश बाहेती है, साथ ही पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहोटी, पूर्व जस्टिस शिवराज पाटिल, जस्टिस वीएस कोकजे, पद्म भूषण वीएन कौल, पूर्व रक्षा सचिव विजयसिंह, दिल्ली के पूर्व उपराज्याल नजीब जंग, जनरल विक्रमसिंह, विवेक तन्खा, निमेश कंपानी, कैलाश गर्ग, मनोज भीमानी, त्रिभुवन सचदेव (सचिव) व सत्यसाईं स्कूल की प्राचार्य पुनीता नेहरु शामिल है।
इंदौर की सेवाओं के लिए सत्य साईं मेडिकल एंव हेल्थ केयर ट्रस्ट का गठन हुआ है। प्रयास रहेगा कि स्थानीय स्तर पर ही पूरा खर्च दानदाताओं से इकट्ठा किया जाएगा। ट्रस्ट के चेयरमेन डॉ. रमेश बाहेती है, साथ ही पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहोटी, पूर्व जस्टिस शिवराज पाटिल, जस्टिस वीएस कोकजे, पद्म भूषण वीएन कौल, पूर्व रक्षा सचिव विजयसिंह, दिल्ली के पूर्व उपराज्याल नजीब जंग, जनरल विक्रमसिंह, विवेक तन्खा, निमेश कंपानी, कैलाश गर्ग, मनोज भीमानी, त्रिभुवन सचदेव (सचिव) व सत्यसाईं स्कूल की प्राचार्य पुनीता नेहरु शामिल है।