इंदौर

विधायक पर बरसाई लाठी, कई कार्यकर्ता भी घायल

धार्मिक आयोजन की अनुमति मांग रहे थे कांग्रेसी

इंदौरAug 26, 2021 / 09:22 am

deepak deewan

Sanjay Shukla Indore Lathicharge Indore Congress Rally

इंदौर. इंदौर (Indore) में पुलिस ने कांग्रेसियों पर लाठी बरसाई और वॉटर केनन छोड़ी. इस लाठीचार्ज में विधायक संजय शुक्ला सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता भी घायल हो गए. कांग्रेसी यहां धार्मिक आयोजनों की अनुमति को लेकर मौन रैली निकाल रहे थे.

गणेश उत्सव सहित धार्मिक आयोजन की अनुमति देने के लिए कांग्रेस ने मार्च निकाला. प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, जीतू पटवारी और विजयलक्ष्मी साधौ भी शामिल थीं. कांग्रेसी कलेक्ट्रेट के पास जा पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोका.

हिंदू संगठनों का बड़ा प्रदर्शन, जुटे हजारों कार्यकर्ता

इस बीच कार्यकर्ताओं ने बेरीकेड्स पर चढ़कर अंर घुसने की कोशिश की. विधायकों ने बेरीकेड्स पर चढ़कर ही भाषण दिया.जब रैली नहीं रुकी तो पहले पानी की तेज बौछार छोड़ी गयी और फिर अंतत: पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज से विधायक संजय शुक्ला समेत करीब एक दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गए.

रैली राजवाड़ा पैदल ही कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुई थी इसमें शामिल कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहने थे और काला मास्क लगाया था. यह मौन रैली थी पर कलेक्ट्रेट के सामने खूब नारेबाजी भी की गई और भाषण भी दिए गए.

इंदौर कलेक्टर का बड़ा बयान, इन इस्लामी संगठनों ने बिगाड़ी फिजा

अफसरों को सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस नेताओं ने गणेश प्रतिमा भेंट भी कीं. कांग्रेसी नेता सत्यनारायण पटेल ने कहा देश और प्रदेश में सभी के लिए कानून समान है पर प्रशासन दो तरह का व्यवहार कर रहा है. बीजेपी की राजनैतिक रैलियों को अनुमति दी जा रही है लेकिन विपक्षी दलों के प्रदर्शन पर रोक लगाई है.

यहां तक कि धार्मिक आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई है. हम इसका विरोध कर रहे हैं और आगामी त्योहारों गोगा नवमी, गणेशोत्सव, जन्माष्टी आदि पर निकलने वाले चल समारोहों की इजाजत देने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस ने एडीएम पवन जैन और राजेश राठौर को गणेश प्रतिमा भेंट की.

Hindi News / Indore / विधायक पर बरसाई लाठी, कई कार्यकर्ता भी घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.