script‘बल्लामार’ विधायक के समर्थकों को निगम ने दिखाया ‘पावर’, ‘SALUTE AKASH JI’ वाले पोस्टर को उखाड़ा | SALUTE AKASH JI: Poster was removed by indore municipal corporation | Patrika News
इंदौर

‘बल्लामार’ विधायक के समर्थकों को निगम ने दिखाया ‘पावर’, ‘SALUTE AKASH JI’ वाले पोस्टर को उखाड़ा

इंदौर नगर निगम ने उखाड़े आकाश विजयवर्गीय के पोस्टर, पूरे शहर में विधायक समर्थकों ने लगाए थे

इंदौरJun 28, 2019 / 01:57 pm

Muneshwar Kumar

SALUTE AKASH JI

aakash vijavargiya poster


इंदौर. बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ( aakash vijayvargiya poster ) नगर निगम अधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले में जेल ( jail ) में बंद हैं। वहीं, विधायक की करतूत को उनके समर्थक महान काम बताने में लगे हैं। पूरे इंदौर शहर में आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने SALUTE AKASH JI के नाम से पोस्टर लगाए थे। उसे अब इंदौर नगर निगम ( Indore Municipal Corporation ) के अधिकारी उखाड़ ले गए हैं।
दरअसल, बुधवार को बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय इंदौर शहर में एक जर्जर मकान को गिराने गए नगर निगम अधिकारियों की बल्ले से पिटाई की थी। निगम द्वारा दर्ज करवाए गए एफआईआर के बाद पुलिस ने आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं, कोर्ट से भी जमानत नहीं मिलने के बाद उन्हें जेल में भी रहना पड़ा। अब आकाश विजयवर्गीय के केस की सुनवाई भोपाल सेशन कोर्ट में होगी।
इसे भी पढ़ें: गुंडागर्दी करने वाले भाजपा विधायक को जेल पहुंचाने तक डटा रहा ये शख्स, महापौर ने बंद किया फोन

https://twitter.com/ANI/status/1144495599422541824?ref_src=twsrc%5Etfw
 

‘SALUTE AKASH JI’ के नाम से लगे पोस्टर
शुक्रवार को कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने इंदौर शहर में ‘SALUTE AKASH JI’ के नाम से पोस्टर लगवाए। जैसे ही इंदौर नगर निगम को इसकी खबर मिली। तुरंत निगम के अधिकारी लाव लश्कर के साथ सड़क पर उतर आए। उसके बाद जिन जगहों पर भी आकाश विजयवर्गीय के पोस्टर लगे थे, उसे उखाड़कर ले गए।
जमानत याचिका हो गई खारिज
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) के बेटे आकाश विजयवर्गीय फिलहाल इंदौर की जेल में हैं। सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी पर कोई सुनवाई नहीं करते हुए इसे अपने क्षेत्राधिकार से बाहर बताया। अब आकाश की जमानत अर्जी पर सुनवाई भोपाल की विशेष अदालत में होगी। भोपाल में जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत बनाई गई है।
इसे भी पढ़ें: ‘बैटमार’ विधायक के समर्थन में लगे पोस्टर, लिखा- सैल्यूट आकाशजी

https://twitter.com/ANI/status/1144482844871233537?ref_src=twsrc%5Etfw

इन धाराओं में हुआ केस दर्ज
भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ ही दस अन्य साथियों पर पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 353 (लोक सेवक को भयभीत कर उसे उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए उस पर हमला), 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (धमकी), 147 (बलवा) और 148 (घातक हथियारों से लैस होकर बलवा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

Hindi News / Indore / ‘बल्लामार’ विधायक के समर्थकों को निगम ने दिखाया ‘पावर’, ‘SALUTE AKASH JI’ वाले पोस्टर को उखाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो