scriptइंदौर में होगा सार्क सम्मेलन, 6 देशों के स्पीकर मालवा की परंपरा-विरासत से भी होंगे रूबरू | saarc speakers summit will february 2017 at indore | Patrika News
इंदौर

इंदौर में होगा सार्क सम्मेलन, 6 देशों के स्पीकर मालवा की परंपरा-विरासत से भी होंगे रूबरू

सार्क सम्मेलन …लोकसभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव की मौजूदगी में अफसरों को
दिए निर्देश, आगामी 17 से 19 फरवरी तक होगा सार्क  देशों के स्पीकर का
सम्मेलन

इंदौरDec 30, 2016 / 08:27 am

Kamal Singh

saarc speakers summit will february 2017 at indore

saarc speakers summit will february 2017 at indore


इंदौर. साउथ एशियन एसोसिएशन ऑफ रीजनल कॉपरेशन (सार्क) सम्मेलन में 9 देशों के स्पीकर आएंगे। उनकी मेहमान नवाजी और सुरक्षा में कसर नहीं रहना चाहिए। यह सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर ही दिल्ली से बाहर हो रहा है, आप लोग भी पूरी सतर्कता के साथ इंतजाम करें।
यह निर्देश आगामी 17 से 19 फरवरी तक होने वाले सार्क देशों के स्पीकर्स के अधिवेशन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने दिए। रेसीडेंसी पर आयोजित बैठक में मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह और लोकसभा के डायरेक्टर जनरल अनूप मिश्रा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, आयोजन में 8 सदस्य देश और म्यांमार की संसद के स्पीकर्स और डिप्टी स्पीकर्स शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें
-रक्षा मंत्री पर्रिकर बोले, देश पर संकट के समय काम आती है Unity


इस बार म्यांमार के प्रतिनिधि को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। बैठक होटल रेडीसन में आयोजित होगी। अन्य आयोजनों के लिए होटल ग्रांड भगवती, अंबर या ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर पर विचार किया गया। बैठक में लोकसभा के अधिकारियों ने प्रारंभिक तौर पर आयोजन की रूपरेखा रखी। अध्यक्ष महाजन ने बताया, बैठक समग्र विकास मानकों पर चर्चा के लिए की जा रही है। इसमें विकास के लक्ष्य कैसे तय किए जाएं, सदस्य देशों के बीच सहयोग व समन्वय के लिए नीतियां किस तरह की बनाई जाएं, सामयिक राजनीतिक बदलावों के आधार पर आपसी सहयोग व लाभ के लिए इनका क्रियान्वयन कैसे हो सकें जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत सरकार की ओर से डिनर व सांस्कृतिक आयोजन रखा है जिसके स्थान तय होने हैं। बैठक में संभागायुक्त संजय दुबे, एडीएम अजय देव शर्मा, डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्रा मौजूद थे।

saarc speakers summit will february 2017 at indore

इसलिए इंदौर में हो रहा अधिवेशन
अध्यक्ष महाजन ने कहा, इस तरह के अधिवेशन हमेशा दिल्ली में ही आयोजित किए जाते रहें हैं। पिछले दिनों देश के बाहर हुए सम्मेलनों और बैठकों में विभिन्न देश के प्रतिनिधियों का कहना था, आपके देश मंे हम दिल्ली और आगरा के ताजमहल तक ही सीमित रह जाते हैं। बैठकों का आयोजन दिल्ली से अलग स्थान पर भी होने चाहिए, जिससे सांस्कृतिक व प्राकृतिक विविधता व पर्यटन से भी वाकिफ हो सकें। इसी के चलते प्रधानमंत्री ने अब इस तरह के आयोजन अलग स्थानों पर करने का निर्णय लिया। स्थानीय अधिकारियों को भी इस तरह के आयोजन का अनुभव हो सकेगा। आने वाले सदस्यों को उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडू आदि स्थानों पर भी ले जाएंगे।

यह देश रहेंगे मौजूद
भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, मालदीव व म्यांमार।

Hindi News / Indore / इंदौर में होगा सार्क सम्मेलन, 6 देशों के स्पीकर मालवा की परंपरा-विरासत से भी होंगे रूबरू

ट्रेंडिंग वीडियो