आपको बता दें कि, फिल्म की शूटिंग के लिए जरूरी यूनिट सुबह 7 बजे ही क्रिश्चियन कॉलेज पहुंच गया था। शूटिंग का शेड्यूल दोपहर तक पूरा करना था। हालांकि, इसी बीच दोपहर 2 बजे से यूनिवर्सिटी एग्जाम भी शुरू होने थे, जिसके लिए 12 बजे से परीक्षार्थी कॉलेज पहुंचने लगे थे। शूटिंग सेट लगा होने के कारण उन्हें अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा था, जिसपर नाराज हुए छात्रों ने हंगामा रकना शुरु कर दिया।
यह भी पढ़ें- बारात को बीच में छोड़ दुल्हन की स्कूटी पर बैठ गया दूल्हा
छात्रों ने कहा- शूटिंग के चलते अव्यवस्था का सामना करना पड़ा
वहीं, दूसरी तरफ कॉलेज के प्रिंसिपल अमित डेविड से जब इस संबंध में पूछा गया तो उनका कहना था कि, फिल्म की शूटिंग कॉलेज की दूसरी बिल्डिंग में चल रही थी। जबकि, शूटिंग की वजह से कॉलेज के बोर्ड पर कुटुम्ब न्यायालय का बोर्ड लगा दिया था। जिस पर स्टूडेंट्स को मुख्य आपत्ति थी। कुछ स्टूडेंट्स तो कॉलेज में एग्जाम के लिए पहुंच गए, लेकिन, कुछ ने हंगामा करना शुर कर दिया। कॉलेज प्रबंधन और फिल्म प्रोडक्शन पर आरोप लगाते हुए स्टूडेंट्स कह रहे थे कि, परीक्षा किसी भी छात्र के लिए इतना महत्वपूर्ण दिन होता है। ऐसे वक्त में शूटिंग करने और कराने वाले छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं, क्योंकि शूटिंग के चलते छात्रों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा है। हालांकि, प्रिंसिपल ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि, शूटिंग यूनिट को दिये समय के अनुसार, उन्होंने अपना शूट पूरा कर लिया था। इससे परीक्षा अवरुद्ध नहीं हुई है।
बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक – देखें Video