इंदौर

Indore : ऐसा क्या हुआ कि युवा कांग्रेस में प्रदर्शन से पहले बवाल

स्थान तय करने और भीड़ लाने को लेकर हुआ विवाद, कलेक्टर के कार्रवाई करने के डर से नेता स्थान बदलने पर दे रहे थे जोर

इंदौरApr 10, 2022 / 10:32 am

Uttam Rathore

Indore : ऐसा क्या हुआ कि युवा कांग्रेस में प्रदर्शन से पहले बवाल

इंदौर. बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और व्यापमं घोटाले को लेकर जिला व शहर युवा कांग्रेस मिलकर 11 अप्रैल को बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। इसके पहले ही पदाधिकारियों में फूट पड़ गई है। प्रदर्शन की तैयारी को लेकर रखी गई बैठक में स्थान तय करने को लेकर विवाद अलग हो गया, क्योंकि कलेक्टर के कार्रवाई करने के डर से कुछ नेता स्थान बदलने पर जोर दे रहे थे। इंदौर जिला अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष के बीच भीड़ लाने को लेकर हॉट-टॉक अलग हुई। अब देखना यह है कि फूट पडऩे के बाद कल कलेक्टोरेट कार्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष की मौजूदगी होने वाले प्रदर्शन में युवा कांग्रेस कितनी एकजुट नजर आती।
शहर युवा कांग्रेस में पिछले तीन महीने से चल रहा विवाद दो कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जैसे-तैसे खत्म हुआ। वहीं अब कल मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमपीटीईपी) पर्चा लीक (व्यापमं घोटाले) को लेकर होने वाले प्रदर्शन से पहले फूट पड़ गई। अलग-अलग गुटों में युवा कांग्रेस बंट गई है। इसका असर तब देखने को मिला जब प्रदर्शन की तैयारी को लेकर पार्टी कार्यालय गांधी भवन में बैठक रखी गई। प्रदेश उपाध्यक्ष व जोन प्रभारी सोमिल नाहटा, इंदौर के सह प्रभारी प्रतीक जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खान और इंदौर ग्रामीण प्रभारी अंकित पाठक की मौजूदगी में हुई बैठक में शहर अध्यक्ष रमीज खान व जिलाध्यक्ष दौलत पटेल भी मौजूद थे।
प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई ही जा रही थी कि स्थान को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जिलाध्यक्ष पटेल ने कलेक्टोरेट के बजाय संभागायुक्त कार्यालय प्रदर्शन करने की बात रखी। इसका विरोध प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खान ने किया और कहा प्रदर्शन कलेक्टोरेट पर ही होगा। इस पर पटेल ने कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन करने के दौरान कलेक्टर मनीष सिंह की ओर से कार्रवाई करने की बात कही। यह सुन उपाध्यक्ष खान भडक़ गए और बोले अगर तुम्हें कार्रवाई से डर लगता है तो मत आना। प्रदर्शन कलेक्टोरेट कार्यालय पर ही होगा। चाहे जेल क्यों न जाना पड़े। दोनों नेताओं में स्थान को लेकर हॉट-टॉक होने पर बैठक में मौजूद अन्य नेताओं ने मामले को शांत किया और फिर कलेक्टर कार्यालय पर ही सुबह 11 बजे से प्रदर्शन करना तय किया। इस दौरान प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने, एमपीटीईपी पर्चा लीक मामले में सीबीआई से जांच करवाने, बैकलॉक के खाली पद जल्द भरने और सभी क्षेत्र में वेकेंसी जल्द निकालने की मांग को उठाया जाएगा।
कार्यकारी अध्यक्षों की कार्यशैली पर उठे सवाल

हाल ही में बने नए कार्यकारी अध्यक्ष स्वप्निल कामले और तत्सम भट्ट की कार्यशैली को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। युवा कांग्रेस में चर्चा है कि कामले ङ्क्षसडीकेट बनाकर काम कर रहे हैं। इस ङ्क्षसडीकेट में जिलाध्यक्ष पटेल सहित शहर अध्यक्ष खान के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले 16 पदाधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा दूसरे कार्यकारी अध्यक्ष भट्ट अपनी ताकत दिखाने में अलग लगे हैं जो कि प्रदर्शन को लेकर रखी बैठक में भी शामिल नहीं हुए।
भीड़ लाने को लेकर हुए आमने -सामने

प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की मौजूदगी में होने वाले प्रदर्शन में कौन कितनी भीड़ लाएगा इसको लेकर जब पदाधिकारियों से बात की जा रही थी तब फिर जिलाध्यक्ष पटेल और प्रदेश उपाध्यक्ष खान आमने-सामने हो गए। पटेल ने पूछा कि जावेद तुम कितनी भीड़ लेकर आओगे। इस पर वे बोले मुझे जितने लोग लाना हैं उतने लेकर आ जाऊंगा। तुम मुझसे नहीं पूछ सकते। मैं प्रदेश उपाध्यक्ष हूं और मैं मेरी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को दूंगा। शहर अध्यक्ष रमीज खान ने रमजान के चलते प्रदर्शन में उनकी तरफ से ज्यादा भीड़ जुटाने की उम्मीद न रखने का पहले ही कह दिया है।

Hindi News / Indore / Indore : ऐसा क्या हुआ कि युवा कांग्रेस में प्रदर्शन से पहले बवाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.