इंदौर

ड्राइविंग लाइसेस बढ़ा रहे अलमारी की शोभा

एजेंट से लेकर आवेदक हो रहे परेशान सीएम हेल्प लाइन पर बढ़ रही शिकायतें

इंदौरJun 20, 2023 / 11:17 am

Anil Phanse

ड्राइविंग लाइसेस बढ़ा रहे अलमारी की शोभा

इंदौर। वैसे तो इंदौर आरटीओ कार्यालय में बाबुओं से ज्यादा वजनदार एवजी हैं। एवजियों का धाक ऐसी है कि उनकी मर्जी के बगैर कोई फाइल तक आगे नहीं बढ़ती है। अधिकांश एवजियों पर आरटीओ कार्यालय के एक बाबू का वरदहस्त है। इस बाबू की कहानी भी बड़ी ही अजीब है। इसी बाबू ने कार्यालय में एवजियों की फौज खड़ी है। लाइसेंस शाखा में भी एक एवजी की ही दमदारी है। इसकी मंजूरी के बाद ही एजेंटों के काम होते हैं, चूंकि लंबे समय से आरटीओ कार्यालय ड्राइविंग और रजिस्ट्रेशन कार्ड की कमी से जूझ रहा था, लेकिन अब चिप के बजाए क्यूआर कोड वाले कार्ड जारी किए जाने से कार्ड की कमी एक प्रकार से खत्म सी हो गई है। जब कार्ड की किल्लत नहीं है तो कार्ड प्रिंट करने वाली स्मार्ट चिप कंपनी पर अफसरों ने दबाव बनाकर एक साथ दस हजार कार्ड प्रिंट करा दिए थे। इतनी बड़ी संख्या में कार्ड प्रिंट तो हो गए, लेकिन कौन सा कार्ड किस आवेदक का है। एजेंट्स की पार्टी की भी जानकारी नहीं होने कार्ड गफलत में पड़ गए। यहां से एजेंट और आवेदकों का संघर्ष शुरू हुआ। उन्हें ही अपने-अपने आवेदकों के कार्ड छांटना पड़े। समय के साथ स्थिति सामान्य हो गई, लेकिन फिर यह स्थिति आरटीओ कार्यालय में बन गई।
ये है बड़ी वजह
सूत्रों का कहना है कि डाटा देखकर कार्ड एक साथ प्रिंट कर दिए। पेपरों के अते-पते नहीं है। जबकि होता ये रहा है कि कार्ड प्रिंट के बाद दस्तावेजों से फोटो मिलाकर कार्ड अलग कर दिए जाते थे। पेपर पर एजेंट का नाम लिखा होता है। यदि आवेदक ने बगैर एजेंट के लाइसेंस बनवाया है तो उसके कार्ड अलग रखे जाते हंै। अब जब एक साथ डाटा को सिलेक्ट कर कार्ड निकाल देने से यह स्थिति खड़ी हो गई है।

Hindi News / Indore / ड्राइविंग लाइसेस बढ़ा रहे अलमारी की शोभा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.