scriptपरिवहन कार्यालय में लगा फाइलों का अंबार | RTO News | Patrika News
इंदौर

परिवहन कार्यालय में लगा फाइलों का अंबार

कामकाज को ऑनलाइन किए जाने के दावे धरे रह गए

इंदौरNov 07, 2022 / 11:31 am

Anil Phanse

परिवहन कार्यालय में लगा फाइलों का अंबार

परिवहन कार्यालय में लगा फाइलों का अंबार

इंदौर। परिवहन कार्यालय में कामकाज ऑनलाइन किए जाने के दावे तो बड़े बड़े किए जा रहे हैं, लेकिन मैदानी हकीकत जुदा है। पेपरलेस की अफसर बातें तो करते हैं, लेकिन वास्तविकता में नायता मुंडला स्थित परिवहन कार्यालय में फाइलों का अंबार लगा हुआ है। आज भी लाइसेंस से लेकर रजिस्ट्र्रेशन के काम तो ऑनलाइन हो रहे हैं, लेकिन फाइलें बाबुओं तक पहुंच रही हैं। कार्यालय में फाइलों का ढेर लग रहा है। दरअसल, परिवहन विभाग ने विभाग को पेपरलेस किए जाने की पहल की है, लेकिन इसके बाद भी हर दिन कार्यालय में फाइलों को दबाव बढ़ता ही जा रहा है। कार्यालय के रिकॉर्ड रूम के अलावा भी इधर, उधर फाइलों और दस्तावेजों को जखीरा दिखाई देता है। फाइलें भी व्यवस्थित रखने के बजाए कहीं भी रख दी जाती हैं, जिससे फाइलें तलाश करने में भारी परेशानी होती है।
फाइलें रिकॉर्ड रूम के बजाय एजेंटों के पास
परिवहन विभाग में अफसरों की नाक के नीचे ऐवजी और एजेंट के बीच दोस्ती का खेल खुलेआम चलता है। यही वजह है कि जो फाइलें विभाग के रिकॉर्ड रूम में होना चाहिए, वे एजेंट्स के आफिसों की शोभा बढ़ाती है। एजेंट्स भी अपने ग्राहक इधर-उधर नहीं लाएं, इसके चलते फाइलें अपने पास ही रख लेते हैं, जबकि नियमानुसार फाइलें रिकॉर्ड रूम में जमा होना चाहिए। यहां फाइलों का कोई रिकॉर्ड मेनटेन नहीं होता है। इसी का फायदा, ऐवजी और एजेंट उठाते हैं।
ऐवजी के पास हर फाइल की कीमत तय
परिवहन विभाग की हर शाखा में ऐवजी मौजूद हैं। लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य सभी शाखाओं में बगैर ऐवजी कोई काम नहीं होता। रिकॉर्ड रूम में मौजूद ऐवजी का हर फाइल पर ५० रुपए फिक्स है। इसके अलावा जैसा काम वैसा दाम भी तय हैं। बड़ी बात है कि रिकॉर्ड जैसी महात्वपूर्ण शाखा में ऐवजी खुलेआम फाइलों के लिए राशि ही नहीं लेते, ठप्पे से बैठकर काम भी कर रहे हैं।

Hindi News / Indore / परिवहन कार्यालय में लगा फाइलों का अंबार

ट्रेंडिंग वीडियो