सीसी टीवी कैमरे लगाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में हुई दुर्घटनाओं की जानकारी के आधार पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इसमें 7 क्षेत्र पीथमपुर, धामनोद, बदनावर, सरदारपुर, कुक्षी, मनावर, धार में 25 स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें थाना, यातायात विभाग सहित चौकियां भी शामिल हैं। यातायात विभाग ने सर्वाधिक लोकेशन पीथमपुर और मनावर क्षेत्र में तय की है। सीसी टीवी कैमरे लगाने को लेकर कम्युनिटी पार्टीसिपेट रोड सेफ्टी प्रोग्राम से जुड़े अधिकारियों ने अनेकों स्थानों पर मौका-मुआयना भी कर लिया है। सीसी टीवी कैमरे लगने के बाद कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। सीपीआरएस प्रोग्राम के तहत दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के साथ मौत के आंकड़ों को भी खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए जिले में राज्य मार्ग एवं ग्रामीण मार्ग के दुर्घटना प्रभावित स्थानों के आसपास की मेडिकल यूनिट को भी बेहतर बनाया जाएगा। जरूरत पड़ी तो संस्थानों को उपकरण भी मुहैया कराए जाएंगे इससे मौतों पर नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी।