scriptफोन पर बोली- पापा मेरी नौकरी लग गई, परिजन इंतजार करते रहे घर आई मौत की खबर | road accident news truck crushed girl to death | Patrika News
इंदौर

फोन पर बोली- पापा मेरी नौकरी लग गई, परिजन इंतजार करते रहे घर आई मौत की खबर

घर लौटी रही युवती को रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने कुचला..मौके पर ही मौत…

इंदौरJun 09, 2022 / 08:41 pm

Shailendra Sharma

indore_accident.jpg

इंदौर. महज 10 मिनिट पहले ही बेटी ने पिता को फोन कर खुद की नौकरी लगने की खुशखबरी सुनाई थी। वो वापस अपने घर लौट रही थी और परिजन भी बेटी की नौकरी लगने की खुशी में उसका इंतजार कर रहे थे लेकिन दस मिनिट बाद ही बेटी की मौत की खबर जब परिजन को लगी तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया। घटना इंदौर के लसूड़िया इलाके की है जहां ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

ये है पूरी घटना
घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की है जहां एबी रोड पर गुरुवार को स्कूटी से घर लौटी 24 साल की युवती साक्षी शर्मा को रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, युवती को कुचलने के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भागा लेकिन रेलवे आरक्षक ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था और तभी एक लोडिंग वाहन भी रॉन्ग साइड से आ गया और इन्ही दोनों गाड़ियों के बीच युवती फंस गई।

 

यह भी पढ़ें

80 रुपए में बेच रहे थे 60 रुपए का क्वार्टर, ग्राहक ने विरोध किया तो बेरहमी से पीटा




पिता को दी थी नौकरी लगने की सूचना
बताया जा रहा है कि साक्षी ने घटना से कुछ देर पहले ही अपने पिता मनोज शर्मा को फोन कर बताया था कि उसकी नौकरी लग गई है। परिवार के लोग साक्षी की नौकरी लगने से काफी खुश थे और उसका घर लौटने का इंतजार कर रहे थे लेकिन दस मिनिट बाद ही परिजन को बेटी की एक्सीडेंट में मौत की खबर मिली। खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया और बेटी की नौकरी लगने की खुशियां गम में बदल गईं।

Hindi News / Indore / फोन पर बोली- पापा मेरी नौकरी लग गई, परिजन इंतजार करते रहे घर आई मौत की खबर

ट्रेंडिंग वीडियो