ये है पूरी घटना
घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की है जहां एबी रोड पर गुरुवार को स्कूटी से घर लौटी 24 साल की युवती साक्षी शर्मा को रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, युवती को कुचलने के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भागा लेकिन रेलवे आरक्षक ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था और तभी एक लोडिंग वाहन भी रॉन्ग साइड से आ गया और इन्ही दोनों गाड़ियों के बीच युवती फंस गई।
80 रुपए में बेच रहे थे 60 रुपए का क्वार्टर, ग्राहक ने विरोध किया तो बेरहमी से पीटा
पिता को दी थी नौकरी लगने की सूचना
बताया जा रहा है कि साक्षी ने घटना से कुछ देर पहले ही अपने पिता मनोज शर्मा को फोन कर बताया था कि उसकी नौकरी लग गई है। परिवार के लोग साक्षी की नौकरी लगने से काफी खुश थे और उसका घर लौटने का इंतजार कर रहे थे लेकिन दस मिनिट बाद ही परिजन को बेटी की एक्सीडेंट में मौत की खबर मिली। खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया और बेटी की नौकरी लगने की खुशियां गम में बदल गईं।