बबलू बनकर गरबा करने पहुंचा इमरान, छेड़छाड़ करते धराया
– किशोरी को कर रहा था परेशान, लोगों ने समझाया पर नहीं माना, पकड़कर पुलिस को सौंपा
Crime News: दुष्कर्म व एससी-एसटी के प्रकरण में 04 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। पलसीकर कॉलोनी में कल रात को गरबा पंडाल में घुसे वर्ग विशेष के युवक को पकड़ा गया। आरोपी वहां पर एक किशोरी से छेड़छाड़ कर रहा था। स्थानीय लोगों ने पकड़ा तो पहले उसने अपना नाम बबलू बताया, लेकिन सख्ती की गई तो टूट गया। पकड़े गए आरोपी का नाम इमरान बताया जा रहा है।
बजरंग दल के संयोजक तन्नू शर्मा ने बताया कि कल पलसीकर कॉलोनी में चल रहे गरबा पंडाल में एक किशोरी गरबा करने आई थी। वहां पर आरोपी ने उसके साथ में छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर आसपास के लोगों ने रोका तो आरोपी ने उनसे विवाद करना शुरू कर दिया। इस पर परिसर में मौजूद बजरंग दल के कार्यकर्ता विजय, नितिन राठौर वहां पर पहुंचे और आरोपी से उसका नाम पूछा। इस पर उसने अपना नाम बबलू बताया। शंका होने पर उससे आइ कार्ड मांगा गया। इस पर उसने कार्यकर्ताओं से ही विवाद करना शुरू कर दिया। इस बीच भीड़ में मौजूद लोगों ने उसे पहचान लिया। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने में देर हो रही थी। इसके चलते उसे पैदल ही थाने की ओर लेकर निकले, लेकिन रास्ते में पुलिस का दल मिल गया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
गृह मंत्री ने दिया था आइ कार्ड चेक करने का आदेश
इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोल चुके हैं कि गरबा पंडाल के आयोजक वहां पर आने वालों के आइ कार्ड चेक करें। उनकी पहचान सुनिश्चित होने के बाद ही अंदर आने दिया जाए। गरबा शुरू होने के तीन दिन में ही दो ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें पहचान छिपाकर गरबा पंडाल में युवक घुस आए हैं। पुलिस उन पर कार्रवाई कर रही है।
Hindi News / Indore / बबलू बनकर गरबा करने पहुंचा इमरान, छेड़छाड़ करते धराया