इंदौर

सोने के दाम में अबतक की रिकॉर्ड बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में भी बदलाव, जानें आज का भाव

इंदौर में सोने के दाम 66,025 रुपए प्रति तोला की नई ऊंचाई पर जा पहुंचा है, वहीं चांदी में भी बदलाव हुआ है। यहां जाने लेटेस्ट रेट।

इंदौरMar 20, 2024 / 09:44 am

Faiz

सोने के दाम में अबतक की रिकॉर्ड बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में भी बदलाव, जानें आज का भाव

इंदौर। फेड के रुख पर अनिश्चितता बरकरार रहने के कारण इस सप्ताह सोने की कीमतों में फिर से तेजी देखी जा रही है। भारतीय हाजर बाजारों में सोने के दाम नए मुकाम पर पहुंच गए हैं। हालही में मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोना कैडबरी नकद में पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ता हुआ नई ऊंचाई पर जा पहुंचा है। नकद में सोना कैडबरी 66, 025 रुपए और आरटीजीएस में 67250 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका है। इससे पहले इंदौर में सोने ने कभी भी 66 हजार रुपए के स्तर को पार नहीं किया था।

जानकारों का मानना है कि बिना बिल में दाम कम होने से इसका व्यापार ज्यादा हो रहा है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में भी सोने ने 2152 डालर प्रति औंस के समर्थन स्तर को फिर से हासिल कर लिया। हालांकि कामेक्स पर सोना मार्च की शुरुआत में रिकॉर्ड ऊंचाई से अब भी कुछ नीचे है। इधर, चांदी में भी सीमित पूछताछ रहने से भाव में सुधार रहा। चांदी चौरसा 100 रुपए बढ़कर 74100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। डालर में मजबूती से सोने की कीमतों में एक बार फिर मजबूती देखने को मिली है। पिछले दो सत्रों में मजबूत बढ़त हासिल करने के बाद मंगलवार को डालर इंडेक्स दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

 

यह भी पढ़ें- क्या आपके बच्चे भी खाते हैं बाजार के पास्ता ? तो ये खबर आप ही के लिए है

 

बुधवार को दो दिवसीय बैठक के समापन पर फेड द्वारा व्यापक रूप से ब्याज दरों को स्थिर रखने की उम्मीद है, लेकिन पिछले दो महीनों के उम्मीद से अधिक मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद बाजारों को केंद्रीय बैंक की ओर से किसी भी संभावित आक्रामक संकेत की आशंका है, विशेष रूप से ब्याज दर में कटौती के पूर्वानुमानों में कमी की आशंका है। कामेक्स सोना ऊपर में 2152 तथा नीचे में 2147 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 25.15 व नीचे में 24.79 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

 

कैडबरी रवा नकद में 66025 रुपए, सोना (आरटीजीएस) 67250 रुपए तथा सोना (91.60 कैरेट) 61600 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 65875 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 74100 रुपए, चांदी टंच 74200 रुपए तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 74950 रुपए प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 74000 रुपए पर बंद हुई थी।

 

यह भी पढ़ें- ये कश्मीर नहीं मध्य प्रदेश है, चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ, देखें शानदार VIDEO

 

सोना स्टैंडर्ड 66150 रुपये तथा सोना रवा 66000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 74300 रुपये तथा चांदी टंच 74200 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपए प्रति नग रहा।

 

 

सोना स्टैंडर्ड 67300 रुपए तथा सोना रवा 67250 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 75300 रुपए तथा चांदी टंच 75400 रुपए प्रति किलो बोली गई।

Hindi News / Indore / सोने के दाम में अबतक की रिकॉर्ड बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में भी बदलाव, जानें आज का भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.