इलाके में एक साथ 6 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। सोमवार रात को कोरोना से जिस 66 वर्षीय महिला की मौत हुई वह भी सिलिकॉन सिटी में ही रहती थी। राऊ के साथ ही महू से भी लगातार पॉजीटिव केस मिल रहे है। मंगलवार को मिले संक्रमित मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग बुधवार को की गई इसमें करीब 130 से ज्यादा लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें 56 सैंपल राऊ इलाके से लिए गए हैं, जबकि 65 से अधिक सैंपल सिर्फ सिलिकॉन सिटी से ही लिए। खजराना के शांति विहार में रहने वाली एक युवती एमआरटीबी अस्पताल और बिजलपुर निवासी संक्रमित मंगलवार को फिर एक युवक मेदांता अस्पताल में बार राऊ के सिलिकॉन सिटी भर्ती है।
क्षेत्र में बढ़ाया सर्विलांस स्वास्थ्य विभाग के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया, राऊ-महू से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। इसमें महू के सैन्यकर्मी भी शामिल है। इसे देखते हुए इन क्षेत्र में सर्विलांस बढ़ा दिया गया है। कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट करवाया जा रहा है।
मध्यप्रदेश में 104 एक्टिव केस
मध्यप्रदेश में कोरोना के 104 एक्टिव केस हैं, प्रदेश में 24 नवंबर को इंदौर में 13, भोपाल में 5, रायसेन में 3 और जबलपुर में एक केस सामने आने पर कुल 22 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, 24 नवंबर को प्रदेश में करीब 57387 लोगों की कोरोना जांच हुई हैं, प्रदेश में अब तक कोरोना से 10527 की मौत हुई है.