इंदौर

जिला अस्पताल में फिर चूहों ने कुतरा शव : पुष्टि करने के लिये परिजन ने जैसे ही हटाई चादर, हालत देखकर बेहोश हुई पत्नी

जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में फिर चुहों ने कुतरा शव।

इंदौरJun 19, 2021 / 05:43 pm

Faiz

जिला अस्पताल में फिर चूहों ने कुतरा शव : पुष्टि करने के लिये परिजन ने जैसे ही हटाई चादर, हालत देखकर बेहोश हुई पत्नी

इंदौर/ मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर के जिला अस्पताल के मॉर्चुरी में एक बार फिर चूहों द्वारा शव को कुतरने का मामला सामने आया है। मामला उस समय उजागर हुआ, जब मृतक के परिजन पुलिस के साथ शनिवार की सुबह पोस्टमॉर्टम कक्ष पहुंचे यहां परिजन ने शव की पुष्टि करने के लिये जब चादर हटाई तो शव का चहरा देखकर उनके होश उड़ गए। शव का चेहरा और एक हाथ चूहों द्वारा बुरी तरह से कुतरा हुआ था। चूहों के कुतरने वाले स्थान से खून बह रहा था। जब परिवार ने शव की हालत को लेकर सवाल उठाए, तो पहले प्रबंधन इस मामले को ढांकने में जुटा रहा, बाद में एक जिम्मेदार ने सफाई दी कि, ये खुला इलाका है, यहां अकसर चूहे आते रहते हैं, शायद ये उन्हीं ने किया हो।

 

पढ़ें ये खास खबर- चोरी का ये तरीका कर देगा हैरान : जिस कैश डिपॉजिट मशीन में लोग रुपए डालते हैं लोग, उसी से लाखों रुपये उड़ा ले गए चोर


मृतक के भतीजों ने बताया

आपको बता दें कि, धार जिले के बगदुल स्थित सेजवाय गांव के रहने वाले 41 वर्षीय कृष्णकांत पांचाल ने शुक्रवार को जहर खा लिया था। कृष्णकांत के परिजन उसी दिन दोपहर करीब 12 बजे उन्हें गंभीर हालत में इंदौर के आनंद अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान दोपहर करीब 4 बजे कृष्णकांत की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने जब तक पंचनामा कारर्वाई को अंजाम दिया, तब तक शाम के करीब 5.30 बज चुके थे। यहां से परिजन और पुलिस जब तक शव लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, तब तक पोस्ट मार्टम कक्ष बंद हो चुका था। इसपर मर्चुरी प्रबंधन ने शव वहीं रखने का कहकर अगले दिन यानी शनिवार को पोस्टमार्टम करने की बात कही थी।


फ्रीजर नहीं है… पंखे की हवा में ही रखना पड़ेगा

पोस्टमार्टम कक्ष प्रबंधन की ओर से अगले दिन पोस्टमार्टम का कहने पर परिजन ने शव को फ्रीजर में रखने के लिये कहा, इसपर प्रबंधन की ओर से फ्रीजर व्यवस्था न होने की बात कहते हुए परिजन को इस बात की सेहमति दिलाई कि, एक दिन में शव का कुछ नहीं बिगड़ता उसे पंखे की हवा में रखा जा सकता है। मजबूरन परिजन लौट गए और शनिवार की सुबह जब परिजन जांचकर्ता एएसआई अमरसिंह भिड़े के साथ पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे, वहां शव परीक्षण के लिए जैसे ही चादर हटाई, तो परिजन के साथ साथ पुलिसकर्मी भी चौंक गए। कृष्णकांत के शव का एक गाल चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया था। ऐसे ही एक हाथ की अंगुलियां और हथेली भी कुतरी हुई थी। इसके अलावा भी शव को कई जगहों से कुतरने के जख्म थे, जिनसे खून बह रहा था।

 

पढ़ें ये खास खबर- साबरमती नदी में कोरोना संक्रमण मिलने का मामला : विधायक मेंदोला ने CM शिवराज से कहा- नर्मदा सहित सभी जल स्त्रोतों की कराएं जांच


पति का शव देखकर बेहोश हो गई पत्नी

वहीं, पति द्वारा आत्महत्या किये जाने से पहले से ही सदमें में रहने वाली कृष्णकांत की पत्नी टीना ने जैसे ही चूहों द्वारा पति का कुतरा हुआ सव देख, तो वो बेहोश हो गई। विध्वा को संभालते हुए परिजन ने कहा कि, वो पोस्टमार्टम के बाद शव को पहले अपने गांव सेजवाय ले जाएंगे और फिर अंतिम संस्कार के बाद मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करेंगे। दोपहर को शव जब उनके गांव पहुंचा और अंतिम संस्कार की तैयारियां की तो वहां घटना को लेकर रिश्तेदारों व गांववालों में भी आक्रोश रहा। अंतिम संस्कार के बाद जिला अस्पताल वापस लौटे परिजन और गांव वालों ने हंगामा करते हुए जिम्मेदारों से इसका जवाब मांगा, तो सभी एक दूसरे की बगलें झांकते नजर आए।

 

पढ़ें ये खास खबर- महाकाल मंदिर में प्रवेश के लिये मानने होंगे ये नियम, अगर बिना सर्टिफिकेट दिखाए की प्रवेश की कोशिश तो होगी FIR


जांच में पुष्टि

जांचकर्ता अमरसिंह भिड़े ने पुष्टि करते हुए कहा कि, शुक्रवार को किये गए पंचनामें में शव पर ऐसे कोई निशान नहीं थे, लेकिन शनिवार की सुबह जब वो परिजन के साथ शव की शिनाख्त के लिये पहुंचे, तो शव कई जगह से बुरी तरह कुतरा हुआ थ। मामले में मेडिकल ऑफिसर (पोस्टमार्टम विभाग) के डॉ. भरत वाजपेयी ने भी शव के गाल कुतरे होने की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि, मेरी ड्यूटी सुबह से शाम 5 बजे तक रहती है। पोस्टमॉर्टम के लिए फॉर्म तैयार होने के बाद मेरी ड्यूटी शुरू होती है। मुझे भी सबसे पहले सफाईकर्मी द्वारा इस बात की जानकारी मिली। वैसे इंफ्रास्ट्रचर तो अस्पताल से सीएमओ, आरएमओ आदि उपलब्ध कराते हैं। मेरा काम पोस्टमॉर्टम करने का है। उन्होंने कहा कि, वैसे तो यहां हर हफ्ते पेस्ट कंट्रोल किया जाता है।

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में

Hindi News / Indore / जिला अस्पताल में फिर चूहों ने कुतरा शव : पुष्टि करने के लिये परिजन ने जैसे ही हटाई चादर, हालत देखकर बेहोश हुई पत्नी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.