बता दें कि बैठक मुख्य रूप से प्रदेश के मालवा क्षेत्र में संघ के विस्तार पर केंद्रित रहेगी। इसीलिए 13 सितंबर को शुरू होने जा रही इस बैठक को संघ के मालवा प्रांत के पदाधिकारी संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले भी इंदौर में संघ की 4 दिवसीय समन्वय बैठक संपन्न की जा चुकी हैं।
यह भी पढ़े – Kisan Nyay Yatra: एमपी में कांग्रेस का जमघट, किसान न्याय यात्रा के लिए कलेक्टर कार्यालयों का घेराव, Live Update
संघ की बैठक में कौन-कौन होगा शामिल
गौरतलब है कि 3 दिन तक चलने वाली संघ की इस बैठक में 200 से ज्यादा पदाधिकारी शिरकत करेंगे। शिरकत करने वालों की लिस्ट में संघ के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। इनके अलावा इस बैठक में भाजपा, विद्यार्थी परिषद्, सह सरकार्यवाह और अन्य अखिल भारतीय पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। जानकारी यह भी है कि बैठक के स्पीकर राष्ट्रीय स्तर के एक बड़े पदाधिकारी हो सकते हैं। यह बैठक वैसे तो समन्वय वर्ग के माध्यम से आनुषंगिक संगठनों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है लेकिन, मालवा में संघ के विस्तार के साथ समाज के बीच पैठ बढ़ाना और हिंदू समाज के त्योहारों पर सभी वर्गों को एक साथ लाकर उनकी समस्याओं का समाधान करना इस बैठक का बड़ा कारण माना जा रहा है। वहीं बैठक में केवल वही लोग हिस्सा ले सकते हैं, जिन्हें बैठक में आमंत्रित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े – MP के जिलों की सीमाएं फिर से तय होंगी, बदले जाएंगे कई मुख्यालय