रेंजर जयवीर सिंह जादौन ने बताया कि सूचना के आधार पर टाइगर स्ट्राइक फोर्स के वनपाल दिनेश आंजना और डिप्टी रेंजर कोमल पालीवाल ने कार्रवाई की है। टीम ने नेमावर ब्रिज के नीचे से माखन पिता चंगीराम निवासी सनावदिया और धीरज पिता राजेश निवासी खजराना को पकड़ा है। इनके पास एक स्कूल बैग था, जिसकी तलाशी लेने पर अंदर से दो मुंहा सांप निकला। कुछ देर बाद यहां विवेक पिता राकेश निवासी ग्राम पनोड़ सांवेर और गोकुल पिता रामप्रसाद निवासी राजोदा सांवेर सांप खरीदने पहुंचे। पुलिस ने उन दोनों तस्करों को भी दबोचकर कुल चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- भोपाल पुलिस को फिर मिला चैलेंज, सड़क पर लगा बैरिकेड खींच ले गए ट्रिपलिंग करते हुड़दंगी, Video
डेढ़ लाख रुपए मांगी थी कीमत
माखन और धीरज ने जंगल से यह सांप पकड़ा और पहले उन्होंने उज्जैन के एक ग्राहक से संपर्क किया। वे सांप दिखाने उज्जैन भी गए थे। सांप की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए मांगी तो सौदा नहीं हुआ। इसके बाद इंदौर आकर देवास के ग्राहक से संपर्क किया। यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार, बाइक या मोपेड खरीदने जा रहे हैं तो रुक जाएं, सरकार देने वाली है 25% तक सब्सिडी!