पुलिस की जांच में विवाद का कारण महिला से बलात्कार होने की बात सामने आई है, लेकिन अब तक महिला रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नहीं आई है। टीआइ अजयसिंह ने बताया कि इस मामले में महिला को बुलाकर मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है। इसके बाद घायल की हालत में सुधार आते ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।