प्रभात फेरी के दौरान सड़क के डिवाइडर पर लगे पौधों को लोगों ने नुकसान पहुंचाया
इंदौर. सोमवार को रणजीत अष्टमी पर निकली प्रभात फेरी को लेकर नगर निगम ने रणजीत हनुमान मंदिर प्रबंधक को नोटिस जारी किया है। निगम का कहना है कि प्रभात फेरी के दौरान रणजीत हनुमान मंदिर से लेकर अन्नपूर्णा तक की सड़क के डिवाइडर पर लगे पौधों को लोगों ने नुकसान पहुंचाया। जिसकी भरपाई के लिए मंदिर प्रबंधक या तो पौधे लगवाए या फिर 30 हजार रुपए जमा करवाए।
निगम के उपायुक्त कैलाश जोशी का कहना है कि रणजीत हनुमान मंदिर प्रबंधक ने सोमवार को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया था। लेकिन इस दौरान समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी। जिसके कारण रणजीत हनुमान मंदिर से लेकर महूनाका चौराहे और वहां से अन्नपूर्णा मंदिर तक सड़क के बीच में बने डिवाइडर पर लोग खडे हो गए और उन्होंने यहां लगे पौधो को कुचल दिया। इससे यहां के पौधे नष्ट हो गए थे। इसकी सूचना मिलने के बाद निगमायुक्त प्रतिभा पाल को इसकी जानकारी दी थी। निगमायुक्त ने उन्हें इसकी जांच करवाने के लिए कहा था। जिसके बाद क्षेत्रीय दरोगा ने जांच कर बताया कि लगभग 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इसके आधार पर ही प्रबंधक रणजीत हनुमान मंदिर, स्कीम नंबर 71 को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही उन्हें फोटो भी भेजे गए हैं और नुकसान के 30 हजार रुपए जमा कराने या जैसे पौधे लगे थे वैसे ही लगाने लिए कहा गया है।
कांग्रेस जमा कराएगी पैसा, विधायक संजय शुक्ला बोले, भाजपा की रैलियों में निगम कर लेता है आंख बंद, भगवान के कार्यक्रम पर लगा रहा जुर्माना
रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभात फेरी के दौरान डिवाइडर में लगे पौधों के नष्ट होने को लेकर नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। इसको लेकर सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव दयाल चौहान और शहर प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने घोषणा की है कि वे रणजीत हनुमान मंदिर पर लगे जुर्माने की राशि मंगलवार को नगर निगम में जमा करवा देंगे। वहीं नोटिस जारी होने को लेकर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधायक शुक्ला का आरोप है कि भाजपा के नेताओं के जुलूस शोभायात्रा में फैलने वाले कचरे और हरियाली को पहुंचने वाले नुकसान पर नगर निगम के अधिकारी आंख बंद कर बैठे रहते हैं। वहीं जब लाखों लोगों की आस्था के प्रतिक रणजीत हनुमान के भक्तों ने अपने भगवान की शोभायात्रा निकाली तो, नगर निगम हरियाली को नुकसान बताकर नोटिस जारी कर रही है। निगम का यह कदम बेहद पीड़ादायक है । नगर निगम जो खुद भ्रष्टाचार का अड्डा है, उसे रणजीत हनुमान की शोभा यात्रा से नुकसान नजर आ रहा है। निगम का ये कदम आपत्तिजनक है। उन्होनें आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कराने के लिए इसी नगर निगम ने करोड़ों रुपए खर्चा कर नेहरू स्टेडियम की हरियाली को खत्म कर दिया था। बाद में उसी स्टेडियम को दोबारा सही करने के लिए भी लाखों रुपए नगर निगम ने खर्चा कर दिए। उसके लिए निगम ने किसी को नोटिस जारी नहीं किया। लेकिन रणजीत हनुमान मंदिर की शोभायात्रा को लेकर जिस तरह का रवैया नगर निगम के द्वारा बरता गया है ये भाजपा की दोहरी मानसिकता को उजागर करता है। भगवान के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा का दोहरा चरित्र इसके बाद अब जनता के सामने आ गया है।