इंदौर

इंदौर मंदिर हादसे पर बड़ा खुलासा, चेतावनी का ध्यान रखता मंदिर ट्रस्ट तो नहीं होती भयावह घटना

मंदिर में बावड़ी की छत पर चल रहा था हवन…अचानक भरभराकर गिरी छत, लोग बावड़ी में गिरे…14 लोगों की मौत..

इंदौरMar 30, 2023 / 06:51 pm

Shailendra Sharma

इंदौर. इंदौर में मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से हुए भयावह हादसे से पूरा प्रदेश सहमा हुआ है। हादसे का शिकार हुए लोगों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है और मौतों का आंकड़ा बढ़ने की बात कही जा रही है। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 14 लोगों की इस भयावह हादसे में मौत हो चुकी है जबकि 17 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। वहीं दूसरी तरफ इस घटना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

 

नगर निगम ने जारी किया था नोटिस
इंदौर के जिस बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में ये भयावह हादसा हुआ है उस मंदिर के ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी और अन्य को नगर निगम ने कई बार अवैध निर्माण रोकने और किए गए निर्माण को हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे लेकिन हर बार मंदिर ट्रस्ट ने नगर निगम के नोटिसों को नजरअंदाज किया और यहां अवैध निर्माण लगातार करता रहा। निगम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल 2022 को नगर निगम ने कॉलोनी की पानी की टंकी की जमीन पर बने मंदिर में किए जा रहे आरसीसी निर्माण को हटाने का नोटिस जारी किया था। लेकिन ट्रस्ट के कर्ता-धर्ताओ ने नोटिस की परवाह किए बिना अवैध निर्माण जारी रखा। इसी तरह 2 महीने पहले 30 जनवरी 2023 को भी बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी और अन्य लोगों के नाम से निगम द्वारा अवैध निर्माण हटाने का नोटिस जारी किया गया था लेकिन ट्रस्ट ने इसकी कभी परवाह नहीं की और लगातार अवैध निर्माण जारी रखा।

यह भी पढ़ें

सीएम शिवराज की घोषणा- मृतकों को 5-5 लाख, घायलों को 50 हजार और इलाज फ्री

डेढ़ घंटे बाद शुरु हुआ रेस्क्यू
इस भयावह हादसे में एक और बड़ी चूक सामने आई है। हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के करीब डेढ़ घंटे बाद रेस्क्यू शुरु हो पाया था, लोग अपनी जान बचाने के लिए चीख रहे थे और किसी तरह जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद कर रहे थे, शुरुआत में तो लोगों ने रस्सी डालकर बावड़ी में गिरे लोगों को निकाला और इस दौरान रस्से भी टूटे। हर तरफ चीख पुकार मची हुई थी।
देखें वीडियो-

Hindi News / Indore / इंदौर मंदिर हादसे पर बड़ा खुलासा, चेतावनी का ध्यान रखता मंदिर ट्रस्ट तो नहीं होती भयावह घटना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.