इंदौर में हुए इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आदि ने दु:ख व्यक्त किया है।
जानिये रामनवमी पर हुए बड़े हादसे पर देशभर के जनप्रतिनिधि क्या बोले-
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू- इंदौर में हुए हादसे में कई लोगों के निधन के समाचार से मुझे गहरा दुःख हुआ है। सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी से बात की और स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है। मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है।
शिवराजसिंह चौहान- दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी। घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जा चुकी है, चिकित्सा का संपूर्ण व्यय प्रदेश सरकार वहन करेगी।
वीडी शर्मा- इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से कई श्रद्धालुओं के बावड़ी में गिरने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। रेस्क्यू टीम श्रद्धालुओं को बावड़ी से बाहर निकालने में जुटी हुई है। ईश्वर से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।
डॉ नरोत्तम मिश्रा- इंदौर में मंदिर परिसर में बावड़ी के ऊपर बनी छत धँसने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। मौक़े पर मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अमला पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया- बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर, इंदौर (मध्य प्रदेश) में आज छत धंसने का समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस और #NDRF की टीम बचाव कार्य कर रही है। भगवान से सबके सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूँ।
रामनवमी पर इंदौर में हुए इस हादसे की जिसने भी खबर सुनी वह दु:खी हो गया, सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। वहीं प्रदेशवासी भी त्योहार के दिन हुई इस घटना से बहुत दु:खी हैं।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित स्नेहनगर में रामनवमी पर एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा था, मंदिर के अंदर एक प्राचीन बावड़ी थी, जिसके ऊपर ही सीमेंट कांक्रीट से छत डाल रखी थी, उस छत पर कई श्रद्धालु बैठे हुए थे, अधिक लोग बैठे होने के कारण छत पर वजन पडऩे लगा, चूंकि वह छत प्राचीन बावड़ी पर डाल रखी थी, इस कारण नीचे से बावड़ी कमजोर होने के कारण छत अचानक धसक गई और बावड़ी की छत पर बैठे सभी श्रद्धालु बावड़ी के अंदर जा गिरे, हादसे होते ही अफरा तफरी मच गई, लोगों को तुरंत बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया, जिसमें करीब डेढ़ दर्जन से अधिक यानी करीब 19 लोग जिंदा बाहर निकाल लिए गए, जिनमें से कुछ को चोटें आने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं कुछ महिलाएं और पुरुष बावड़ी में गिरने के दौरान नीचे दब गई थी, उनकी मौत हो गई है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
संभावना है कि बावड़ी से और लोगों के शव बाहर निकल सकते हैं। रामनवमी पर हुए इस हादसे से पूरा प्रदेश दु:खी है, प्रदेशवासियों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, हर कोई ये प्रार्थना करने लगा कि सभी सुरक्षित बाहर निकल आएं, लेकिन कुछ लोगों की मौत हो गई है।
12 शव निकाले चुके
इंदौर के पटेल नगर में हुए हादसे में अब तक 19 से अधिक लोगों को जिंदा निकाला गया, जिनका एप्पल अस्पताल में उपचार जारी है । 12 शव अब तक निकाले जा चुके हैं। घटना के समय 30 से अधिक लोग बैठकर पर हवन कर रहे थे।