दोपहर 3 बजे यह राखी गणेशजी को चढ़ाई जाएगी। इस का निर्माण श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति कर रही है। इसमें 10 नियम बताए जाएंगे, मनुष्य अपने जीवन में पालन कर पर्यावरण का संरक्षण कर सकता है।
ये भी पढ़ें:
Vande Bharat: 2 राज्यों के यात्रियों की हो गई बल्ले-बल्ले, ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’ का रूट तय हर साल बढ़ाते हैं एक-एक फीट
संस्था के राजेश बिड़कर व राहुल शर्मा ने बताया कि समिति सातवीं बार इस तरह की राखी का निर्माण कर रही है। हर साल इसका आकार एक-एक फिट बढ़ाते हैं। इस बार वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम को आमंत्रित किया है।
यह राखी रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक भक्तों के दर्शन के लिए खजराना गणेश मंदिर में ही रखी जाएगी। भक्त अपनी राखी लाकर इस बड़ी राखी की डोर पर बांध सकते हैं। सभी को ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।