जल्द शुरू होगा काम
स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता ने बताया, वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र होने पर राजबाड़ा को विदेशों की तरह हैरिटेज वॉक के रूप में प्रसिद्धि मिलेगी। आराम से पूरे क्षेत्र में खाने का लुफ्त उठाते हुए लोग पैदल घूमते-फिरते खरीदी कर सकेंगे। वाहनों के लिए पार्किंग की पूरी सुविधा रहेगी। वृद्धजन और दिव्यांगों के लिए ई-कार रहेगी। इंदौर की 56 दुकान व दिल्ली के चांदनी चौक की तरह राजबाड़ा का भी अलग नजारा होगा। वहीं, क्लॉथ मार्केट के शिवकुमार जगवानी व कैलाश मुंगड़ ने बताया कि राजबाड़ा वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र होने से ट्रैफिक समस्या दूर होगी। लोग पैदल खरीदी कर सकेंगे। योजना पर जल्द काम शुरू करना चाहिए।
राजबाड़ा क्षेत्र को वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने की योजना बनाकर काम शुरू करेंगे। इसके लिए पार्किंग स्थल बढ़ाएंगे। पूरे बाजार में अभी वाहन अस्त-व्यस्त खड़े रहते हैं। ऐसे में वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करवाया जाएगा, ताकि लोग आराम से हैरिटेज वॉक करते हुए खरीदी कर सकें। ई-कार भी चलाएंगे।
-ऋषभ गुप्ता, सीईओ, स्मार्ट सिटी
स्मार्ट सिटी के तहत हो रहा कार्य
गोपाल मंदिर जीर्णोद्धार के ऑर्किटेक्ट अर्जुन हबलानी ने बताया, मंदिर का जीर्णोद्धार तीन चरणों में हुआ है। ए ब्लॉक में 1000 वर्गमीटर के लकड़ियों के दो मंजिला भवन पर अतिक्रमण हटाकर ट्रैक लाइट लगाई गई। बी ब्लॉक में लकड़ियों के तीन मंजिला जीर्णशीर्ण भवन को ठीक कर प्रथम तल पर ट्रैक लाइट लगाई। इन दोनों ब्लॉकों के परिसर को शहर के प्रदर्शनी स्थल के रूप में स्थानीय कारीगरों व प्रदर्शकों को किराये पर दिया जा सकता है।
सराफा चौराहा से राजबाड़ा तक सड़क बनने का काम हुआ शुरू
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सराफा चौराहा से गोपाल मंदिर होते हुए राजबाड़ा तक नई सड़क बन रही है। मंगलवार से सड़क निर्माण शुरू हुआ। पहले चरण में ड्रेनेज लाइन व अंडरग्राउंड विद्युत लाइन डालने के लिए जेसीबी से खुदाई शुरू हुई। राजबाड़ा व गोपाल मंदिर को जोड़ने वाली सड़क का सौंदर्यीकरण कर पेवर ब्लाक व दोनों तरफ स्ट्रीट लाइट लगेगी।
बता दें कि इस क्षेत्र में 250 से अधिक दुकानें लगती थी, जिससे ट्रैफिक जाम के साथ ही ऐतिहासिक धरोहर को भी नुकसान हो रहा था। ऐसे में स्मार्ट सिटी के तहत राजबाड़ा क्षेत्र में ही सभी दुकानों के लिए शॉपिंग कॉम्लेप्क्स बनाया गया। यहां पर एस्केलेटर व लिफ्ट की सुविधा भी है। ऐसे में अब दुकानें हटने से क्षेत्र की सुंदरता भी बढ़ी है।